Advertisment

एक पेड़ मां के नाम अभियान : बीबीएयू छात्राओं ने लगाया पौधा, संरक्षण का लिया संकल्प

बीबीएयू लखनऊ के सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास में वृक्षारोपण पखवाड़ा के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Abhishek Mishra
BBAU students planted tree

बीबीएयू छात्राओं ने लगाए पौधे। Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ के सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास में वृक्षारोपण पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी माताओं को समर्पित करते हुए पौधे लगाए।

पौधे को संरक्षित रखने का संकल्प 

इस आयोजन की पहल विश्वविद्यालय के बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग द्वारा कुलपति राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन और अनुभागाध्यक्ष प्रो. दीपा एच. द्विवेदी के निर्देशन में की गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. अनुराधा सहित कई शिक्षिकाओं और छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बागवानी अनुभाग की ओर से पौधों की उचित देखभाल और पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं, ताकि लगाए गए पौधे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।

पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा 

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं था, बल्कि छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को भी प्रोत्साहित करना था। पौधारोपण के जरिए छात्राओं ने न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी दिखाई, बल्कि अपनी माताओं के प्रति सम्मान और स्नेह भी अभिव्यक्त किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे भावनात्मक और पर्यावरणीय चेतना का सुंदर समन्वय बताया।

यह भी पढ़ें- कांवड़ियों को उपद्रवी कहना सनातन आस्था और परंपरा का अपमान : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोटेदारों का हल्ला बोल : हजरतगंज में सड़क जाम, 30 हजार मानदेय की मांग पर अड़े

यह भी पढ़ें- स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी : बालिकाओं के समग्र विकास के लिए शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण

Advertisment
Advertisment