Advertisment

BBAU में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिली नई उड़ान, एक साथ रोपे गए 2100 पौधे

इस अवसर पर सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की यह अभियान न सिर्फ प्रकृति से जुड़ाव को बढ़ावा देता है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी हर नागरिक को अपनी मां और प्रकृति से जोड़ता है।

author-image
Abhishek Mishra
BBAU LKO

BBAU में एक साथ लगाए गए 2100 पौधे

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) के परिसर में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में 2100 प्रतिभागियों ने एक साथ 2100 पौधे रोपकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया। इस प्रयास की खास बात यह रही कि पौधों की गिनती और निगरानी ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से की गई, जिससे पारदर्शिता और प्रमाणिकता सुनिश्चित की जा सके।

पौधरोपण कर जागरूकता बढ़ाने का आह्वान

इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा की यह अभियान न सिर्फ प्रकृति से जुड़ाव को बढ़ावा देता है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी हर नागरिक को अपनी मां और प्रकृति से जोड़ता है।

बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहे मौजूद 

BBAU के कुलपति राज कुमार मित्तल ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में लखनऊ के 10 से 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण और कर्मचारी भी इस अभियान का हिस्सा बने। इस मौके पर BBAU के कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो. एमपी सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार सहित विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, फैकल्टी सदस्य, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

BBAU
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय

ड्रोन तकनीक से प्रमाणिकता सुनिश्चित

कार्यक्रम की विश्वसनीयता और गिनती सुनिश्चित करने के लिए आयोजन स्थल की निगरानी और पौधों की गणना ड्रोन से की जा रही है। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार डेटा एकत्र कर रही है ताकि विश्व रिकॉर्ड के लिए आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत किए जा सकें। इस अभियान का उद्देश्य केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं है, बल्कि हर प्रतिभागी से अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाने की भावना को भी जोड़ना है। यह पहल समाज में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल

यह भी पढ़ें : UPPCL : बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर मुख्य अभियंता निलंबित, एक्सईएन और एसई को चार्जशीट

यह भी पढ़ें : Crime News: प्रयागराज में एक गड्ढे में मिला चार बच्चों का शव, मचा कोहराम

Advertisment
Advertisment
Advertisment