/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/current-2025-07-11-12-36-35.jpeg)
शाहमिना रोड पर क्षतिग्रस्त कनेक्शन बॉक्स Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बिजली के खुले तारों ने लोगों चिंता बढ़ा दी है। शहर के कई इलाकों में खंभों से लटकते तार और खुले कनेक्शन बॉक्स खतरा बने हुए हैं। गत दिनों खुले तारों की वजह से करंट की चपेट में आकर एक युवक, छात्रा और चार से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद बिजली विभाग चेत नहीं रहा है। चौक इलाके में विभाग की लापरवाही से लोगों को अपनी जान का डर सता रहा है। शाहमिना रोड पर बिजली के खंभे का कनेक्शन बॉक्स टूटा और खुला पड़ा है। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
बॉक्स से कुछ कदमों पर बिजली विभाग का कार्यालय
चौंकाने वाली बात यह है कि कनेक्शन बॉक्स से कुछ कदमों की दूरी पर बिजली विभाग का कार्यालय है। इसके बावजूद अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जैसे किसी बड़े हादसे का इंजतार कर रहे हों। स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉक्स काफी समय से टूटा हुआ है। लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। बरसात में इसके खुले तारों से करंट फैल सकता है। उनका कहना है कि बिजली विभाग को अपने क्षेत्रों में बरसात से पहले खंभों की जांच करनी चाहिए, जो वह नहीं करता
इन इलाकों में खुले तार बने मौत का कारण
शंकरपुरवा विहार में बीते दिनों खुले तार से पानी में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से चार गायों की मौत हो गई। 16 सितंबर 2022 को यहीं पर फिरोज की जान करंट लगने से गई थी। फिरोज साइकिल से चक्की जा रहे थे तभी बिजली के खंभे के पास भरे पानी की चपेट में आ गए। यहां बिजली का कटा तार पानी में छू रहा था और बिजली सप्लाई चालू थी। कृष्णा नगर में रही 12वीं की छात्रा ईष्टी को मौत छह अगस्त 2023 को करंट लगने से हुई थी। बरसात के दौरान वह खंभे के बगल से निकल रही थी। वहां भरे पानी में करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गई।
यह भी पढ़ें- UPSCR का आकर्षक लोगो बनाकर 25 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका, यहां मिलेगी पूरी जानकारी