Advertisment

Health News : केजीएमयू के डॉक्टरों का करिश्मा, फेफड़ों की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित युवक को दिया नया जीवन

लखनऊ निवासी 40 वर्षीय अनिरुद्ध को लंबे समय से सांस फूलने और खासी की दिक्कत थी। गंभीर स्थिति में मरीज को रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में आक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती किया गया।

author-image
Deepak Yadav
kgmu

मरीज के साथ उसका इलाज करने वाले डॉक्टर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने फेफड़ों की दुर्लभ बीमारी पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस (पीएपी) से जूझ रहे युवक को जीवनदान दिया है। मरीज लंबे समय से आक्सीजन सपोर्ट पर था।

Advertisment

इलाज में अपनाई गई डब्ल्यूएलएल विधि

पीएपी फेफड़ों की दुर्लभ बीमारी है। इसमें प्रोटीन और चिकनाई युक्त गाढ़ा पदार्थ फेफड़ों की छोटी-छोटी वायु कोशिकाओं (एल्यूलाइ) में जमा हो जाता है। जिसके कारण मरीज के फेफड़ों में वायुकोष बंद हो जाते हैं। इससे ऑक्सीजन का रक्त में पहुंचना मुश्किल हो जाता है। सांस फूलना और खांसी इस बीमारी के आम लक्षण हैं। युवक का इलाज होललंग लवरेज डब्ल्यूएलएल विधि से किया गया। फेफड़ों को अलग-अलग दिनों में स्लाइन व दूसरी दवाओं से साफ किया गया।

जांच में पीएपी की पुष्टि

Advertisment

केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार ने बताया कि लखनऊ निवासी 40 वर्षीय अनिरुद्ध को लंबे समय से सांस फूलने और खासी की दिक्कत थी। गंभीर स्थिति में मरीज को रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में आक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती किया गया। यहां डा. एसके वर्मा और डा. राजीव गर्ग की निगरानी में इलाज शुरू हुआ। जांच रिपोर्ट में युवक को दुर्लभ बीमारी पीएपी की पुष्टि हुई। शुरुआत में मरीज को हाई फ्लो नेजल से आक्सीजन दी गई। साथ ही खून व फेफड़ों की जांच के लिए एचआरसीटी स्कैन कराया गया।

दोनों फेफड़ों में बीमारी का दुष्प्रभाव

उन्होंने बताया कि बीमारी का दुष्प्रभाव मरीज के दोनों फेफड़ों पर था। यही नहीं, पल्मोनरी एल्वियोलर प्रोटीनोसिस की भी पुष्टि हुई। ऐसी स्थिति में मरीज के खून में आक्सीजन की कमी हो जाती है। ब्रोंकोएल्वोलर लावेज किया गया। जिसमें दुलर्भ बीमारी पीएपी की पुष्टि हुई। रोग की जटिलता को देखते हुए होल लंग लावेज करने का निर्णय लिया गया। यह प्रकिया दो चरणों में की गई। 13 जून को दाहिने फेफड़े का लावेज किया, जबकि सात जुलाई को बाएं फेफड़े का लावेज किया गया। केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

Advertisment

Health News यह भी पढ़ें- पीएम के गढ़ में शुक्रवार को निजीकरण का विरोध, आयोग की सुनवाई में उपभोक्ता परिषद करेगा बिजली दरें कम करने की पैरवी

यह भी पढ़ें- आयोग की सुनवाई में उठेगा निजीकरण का मुद्दा : संघर्ष समिति ने कहा- झूठे आंकड़ों पर नहीं बिकने देंगे बिजली कंपनियां

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली व्यवस्था राम भरोसे : ग्रामीणों ने की शिकायत, तो ऊर्जा मंत्री बोले-ठीक है... जय श्री राम!

Advertisment

Health News
Advertisment
Advertisment