/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/wife-murdered-by-husband-2025-07-27-16-11-33.jpg)
माल थानाक्षेत्र में महिला की हत्या ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना माल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पीड़िता की पहचान 27 वर्षीय सीमा रावत पत्नी रवि रावत के रूप में हुई है। मामला शनिवार देर शाम का है, लेकिन रविवार सुबह महिला की मौत के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बीती रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
घटना ग्राम पकरा बाजार की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (26 जुलाई) को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी पति रवि रावत ने सीमा की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में सीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था।
आरोपी पति करता है मजदूरी
दुर्भाग्यवश, रविवार (27 जुलाई) को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति रवि रावत, जो पेशे से मजदूर है, घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।मृतका के परिजनों को, जो वर्तमान में चंडीगढ़ में रहते हैं, घटना की सूचना दे दी गई है। परिवारजन चंडीगढ़ से रवाना हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर मासूम की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ यह हादसा
यह भी पढ़े : Crime News: मां की डांट से आहत होकर किशोर ने की आत्महत्या, मोबाइल गेम बना वजह