Advertisment

नेपाल सीमा पर साइबर फ्रॉड के जरिए टेरर फंडिंग का पर्दाफाश, पाकिस्तान भेजे गए करोड़ों रुपये, पांच गिरफ्तार

बलरामपुर में साइबर अपराध और टेरर फंडिंग से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली से ऑपरेट हो रहे इस नेटवर्क ने पाकिस्तान के खातों में क्रिप्टो माध्यम से 8.15 करोड़ रुपये भेजे। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Balrampur cyber terror funding

टेरर फंडिंग से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले में साइबर अपराध और टेरर फंडिंग से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो क्रिप्टोकरेंसी और म्यूल अकाउंट्स के जरिये पाकिस्तान के बैंक खातों में करीब 8.15 करोड़ रुपये भेज चुके थे।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का संचालन दिल्ली से

मुख्य आरोपी सस्पियर नामक शातिर साइबर अपराधी है, जो बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है और दिल्ली के कापासेड़ा इलाके में बैठकर पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने साथियों को बचाने बलरामपुर पहुंचा है, जिसके बाद ललिया थाना क्षेत्र के कोडरी घाट पुल के पास से उसे दबोच लिया गया।गिरफ्तार अन्य आरोपियों में फर्रुखाबाद निवासी प्रदीप कुमार सिंह और बलरामपुर के सत्यदेव, लवकुश वर्मा व जय प्रकाश शामिल हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया कि गिरोह ने करीब 200 बैंक खातों के यूपीआई बनाए और उन्हें टेरर फंडिंग व मनी लॉन्ड्रिंग के लिए प्रयोग किया।

पाकिस्तानी खातों में फंड ट्रांसफर

Advertisment

मुख्य आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान के दो बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें सितंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच 8.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। ये ट्रांजैक्शन पहले क्रिप्टोकरेंसी (बाइनेंस ऐप) के जरिये होते थे, फिर विदेशी बैंक खातों तक पहुंचाए जाते थे।गिरोह स्थानीय लोगों से 10,000 मासिक किराए पर बैंक खाते लेता था। प्रत्येक म्यूल अकाउंट में रोजाना 1 लाख रुपये डाले जाते थे, जिसे एटीएम से निकालकर विदेशी खातों में कैश डिपॉजिट मशीन या ऐप के जरिए भेजा जाता था। इस पूरे काम के बदले खाताधारकों को 15% कमीशन दिया जाता था।

विदेशी एप्स और एजेंसियां भी रडार पर

पुलिस के अनुसार, गिरोह ने चीनी और सिंगापुर आधारित ऐप्स का इस्तेमाल कर लेनदेन को अंजाम दिया। यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की जांच का विषय बन गया है और इसमें विदेशी एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।एसपी विकास कुमार के अनुसार, आरोपी ने नई दिल्ली में खुद को बचाने के लिए इतना मजबूत नेटवर्क तैयार कर रखा था कि उस तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण था।

Advertisment

यह भी पढ़े : खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर मासूम की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ यह हादसा

यह भी पढ़े : Crime News : फर्जी एटीएस अधिकारी बन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, 28 लाख की ठगी

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: मां की डांट से आहत होकर किशोर ने की आत्महत्या, मोबाइल गेम बना वजह

यह भी पढ़े : Lucknow News: मजलिस के बाद बैतुल माल का असरा जुलूस को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन, यह रहेगी व्यवस्था

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment