/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/anjali-raghav-statement-2025-08-30-21-54-00.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर को स्टेज पर छूते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना पवन सिंह के गाने ‘सैंया सेवा करे’ के लॉन्च इवेंट के दौरान हुई थी।वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने पवन सिंह की हरकत को गलत करार दिया, तो वहीं कुछ ने इसे मज़ाक का हिस्सा बताया। दर्शकों की प्रतिक्रियाओं में बंटवारा साफ दिख रहा है। कहीं अंजलि का पक्ष लिया जा रहा है तो कहीं पवन सिंह का बचाव किया जा रहा है।
पिछले दो दिनों से लोग उनसे सवाल कर रहे
इस बीच, अंजलि राघव ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उस वक्त उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। अंजलि ने भावुक होकर कहा राम राम जी, क्या पब्लिक में कोई मुझे गलत तरीके से टच करेगा तो मुझे मजा आएगा? मुझे खुशी होगी? बिल्कुल नहीं। लोग कह रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी। लेकिन यह सब सच नहीं है। मैं अंदर से बहुत परेशान हूं।अंजलि ने आगे कहा कि यह घटना उनके लिए बेहद अपमानजनक और तकलीफ़देह रही है। उन्होंने ऐलान किया कि अब वे भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं।सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी हुई है, लेकिन अंजलि राघव का यह फैसला इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा