Advertisment

पीडीए भवन : अखिलेश यादव के नए घर के गृह प्रवेश के लिए नहीं आए काशी के ब्राह्मण

गृह प्रवेश के लिए अखिलेश काशी के पंडितों को बुलाना चाहते थे, लेकिन 'इटावा कांड' को लेकर नाराज पंडितों ने पूजा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद स्थानीय ब्राह्मणों ने गृह प्रवेश और भूमि पूजन कराया।

author-image
Abhishek Mishra
Akhilesh Yadav

PDA Bhavan

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल में संगठनात्मक पकड़ मजबूत करने की रणनीति के तहत आजमगढ़ के अनवरगंज क्षेत्र में नया आवास तैयार कराया है। गुरुवार को उन्होंने यहां गृह प्रवेश की पूजा की। इस नए भवन को पीडीए भवन नाम दिया गया है।

Advertisment

पंडितों ने पूजा कराने से किया इनकार

सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव इस पूजा के लिए वाराणसी से काशी के पंडितों को बुलाना चाहते थे, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि ब्राह्मण समाज से जुड़े इटावा कांड के चलते काशी के धर्माचार्यों ने पूजा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद स्थानीय ब्राह्मणों की मदद से गृह प्रवेश की पूजा संपन्न कराई गई। सगड़ी के निवासी चंदन जी मेहराज ने पूजा विधि संपन्न कराई, जबकि अतरौलिया से आए श्याम धर चौबे ने भूमि पूजन करवाया। वैदिक परंपराओं के अनुसार पूजा सम्पन्न हुई, जिसमें अखिलेश यादव के परिजन भी उपस्थित रहे।

पूर्वांचल में पार्टी संचालन का केंद्र बनेगा

Advertisment

नया आवास कुल 72 बिस्वा भूमि में तैयार किया गया है, जिसमें अखिलेश यादव का निजी कक्ष, तीन पर्सनल रूम, एक कार्यालय कक्ष, सचिवालय और कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा हॉल बनाया गया है। यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर लगाया गया था ताकि समर्थकों के बैठने की उचित व्यवस्था हो सके। सपा के इस नए कार्यालय भवन को पूर्वांचल में पार्टी के सांगठनिक विस्तार और रणनीतिक संचालन का नया केंद्र माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

Advertisment
Advertisment