Advertisment

यूपी के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका या मिलेगी राहत, नियामक आयोग में 25 को होगा फैसला

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कहा किसी भी हालत में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होने दी जाएगी। बिजली कंपनियों पर 33122 करोड़ सर प्लस है। ऐसे में बिजली दरो में बढ़ोतरी का तो सवाल ही नहीं उठता।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली दरों में 45 फीसदी प्रस्तावित बढ़ोत्तरी की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर अंतिम फैसला शुक्रवार को नियामक आयोग के सभागार में आयोजित राज्य सलाहकार समिति की बैठक में किया जाएगा। इसमें पांच से ज्यादा प्रमुख सचिव शामिल होंगे। इस दौरान राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद बिजली दर घटाए जाने के लिए कानूनी तथ्य रखने के साथ निजीकरण के प्रस्ताव को खारिज करने की भी मांग उठाएगी।

किसी भी हालत में महंगी नहीं होने देंगे बिजली

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कहा किसी भी हालत में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33122 करोड़ सर प्लस है। ऐसे में बिजली दरो में बढ़ोतरी का तो सवाल ही नहीं उठता। इस बार बिजली दरें घटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ तथ्य रखे जाएंगे।

निजीकरण से संवैधानिक संकट

Advertisment

वर्मा ने कहा कि दूसरा अहम मुद्दा पूर्वांचल और दक्षिणांयल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का है। एक तरफ प्रदेश की सभी बिजली कंपनियां बिजली दरों में बढ़ोतरी और 2025 -26 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर चुकी हैं। जिससे अप्रैल 2026 तक सभी बिजली कंपनियां अपना व्यवसाय करेंगी। इसी बीच उनका निजीकरण संवैधानिक संकट खड़ा करता है। ऐसे में उपभोक्ता परिषद निजीकरण के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग उठाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में तिल, मूंगफली और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार, सवा गुना बढ़ा रकबा

यह भी पढ़ें- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और दबंगों को सिखाएं सबक, CM Yogi ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और दबंगों को सिखाएं सबक, CM Yogi ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें- कांवड़ियों पर टिप्पणी से मचा बवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य के शुद्धीकरण को आवास के बाहर गंगाजल लेकर प्रदर्शन

Electricity Privatisation | UPRVUP

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment