Advertisment

UP Agriculture : तिल, मूंगफली और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार, सवा गुना बढ़ा रकबा

कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, खरीफ के मौजूदा सीजन में 21 जुलाई तक तिलहन की सभी प्रमुख फसलों तिल, मूंगफली और सोयाबीन के बोआई का रकबा पिछले सीजन की तुलना में करीब सवा गुना तक बढ़ा है।

author-image
Deepak Yadav
Untitled design

यूपी के किसानों में बढ़ा तिलहन का क्रेज Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी को तिलहन और दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार दोनों की खेती को लगातार प्रोत्साहन कर रही है। इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों को ट्रेनिंग के साथ अनुदान पर कृषि यंत्र देने के साथ उन्नत प्रजाति के रोगों और कीटों के प्रति प्रतिरोधी अधिक एपीजे वाली उन्नत प्रजातियों के बीज भी अनुदान पर मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके नतीजे भी आने लगे हैं। खरीफ के मौजूदा सीजन के आंकड़े इसके सबूत हैं। कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, खरीफ के मौजूदा सीजन में 21 जुलाई तक तिलहन की सभी प्रमुख फसलों तिल, मूंगफली और सोयाबीन के बोआई का रकबा पिछले सीजन की तुलना में करीब सवा गुना तक बढ़ा है।

बोआई का कुल रकबा बढ़कर 547.144 हजार हेक्टेयर 

साल 2024 में इन फसलों की बोआई का कुल रकबा 432.250 हजार हेक्टेयर था, जो साल 2025 में बढ़कर 547.144 हजार हेक्टेयर हो गया। इसमें तिल के रकबे में तो डेढ़ गुने से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले साल तिल का रकबा 180.26 हजार हेक्टेयर था जो मौजूदा साल में बढ़कर 303 हजार हेक्टेयर हो गया। साल भर में रकबे की यह बढ़त खुद में अभूतपूर्व है। इसी तरह इस सीजन की तिलहन की अन्य दो फसलों मूंगफली एवं सोयाबीन के बोआई के रकबे में भी वृद्धि हुई है। इसी समयावधि में सोयाबीन का रकबा 34.12 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 40 हजार हेक्टेयर हो गया। मूंगफली का रकबा भी 204 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 218 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गया।

किसानों को भायी अरहर की खेती, मूंग में मामूली वृद्धि

Advertisment

जहां तक दलहनी फसलों की बात है तो खरीफ के सीजन की प्रमुख फसल अरहर है। यही सबसे पसंदीदा दाल भी। अभी इसके बोआई का समय भी है। कुछ किस्मों की बोआई सितम्बर तक की जाती है। लिहाजा इसका रकबा अभी और बढ़ सकता है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक तुलना की अवधि में अरहर की बोआई का रकबा 184 हजार हेक्टेयर से 273 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गया है। मूंग भी 30 से बढ़कर 32 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गई है। उर्द में पीछे है।

धान और मक्के का रकबा भी बढ़ा, कपास में भी जगी आस

खरीफ की बाकी मुख्य फसलों धान एवं मक्के की बोआई का रकबा भी बढ़ा है। धान का रकबा 4193 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 5546 और मक्के का रकबा 636 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 701 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गया है। कपास के प्रति भी उत्तर प्रदेश के किसानों की रुचि बढ़ी है। इसका रकबा सात हजार हेक्टेयर से 18 हजार तक पहुंच गया है। अगर खरीफ की फसलों के कुल रकबे की बात करें तो पिछले साल  करीब 6574 हजार हेक्टेयर था जो मौजूदा सीजन में बढ़कर 8262 हजार हेक्टेयर हो गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और दबंगों को सिखाएं सबक, CM Yogi ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें- अंधे-बहरे होकर बैठे हो : अधिकारियों पर बरसे ऊर्जा मंत्री, कहा- फील्ड में जाएं, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें- अंधे-बहरे होकर बैठे हो : अधिकारियों पर बरसे ऊर्जा मंत्री, कहा- फील्ड में जाएं, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांवड़ियों पर टिप्पणी से मचा बवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य के शुद्धीकरण को आवास के बाहर गंगाजल लेकर प्रदर्शन

agriculture | UP Agriculture

agriculture
Advertisment
Advertisment