Advertisment

पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा, मुख्य सचिव व डीजीपी ने तैयारियों को परखा

पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितम्बर को वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। उनके दौरे को लेकर यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एयरपोर्ट, ताज होटल और पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।

author-image
Shishir Patel
Varanasi Visit

अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य सचिव व डीजीपी ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितम्बर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। दौरे को लेकर मंगलवार को प्रदेश के प्रभारी मुख्य सचिव/अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने वाराणसी पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया।

वार्ता स्थल की तैयारियों का लिया जायजा 

अफसरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट, पुलिस लाइन हेलीपैड और ताज होटल नदेसर में सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एयरपोर्ट पर उन्होंने टर्मिनल भवन, एप्रन और रनवे टर्न पैड का मुआयना किया। ताज होटल में वार्ता स्थल की तैयारियों पर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विस्तार से जानकारी दी। 

सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए

इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर अधिकारियों को सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। डीजीपी ने सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यातायात व्यवस्था पर विशेष एडवाइजरी

मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार शाम वाराणसी आएंगे। उनके स्वागत के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शहर में मौजूद रहेंगी। मेहमान प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए यातायात विभाग ने मंगलवार शाम ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो बुधवार को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगी।

Advertisment

एयरपोर्ट से ताज होटल नदेसर तक के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी

एयरपोर्ट से ताज होटल नदेसर तक के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।शगुनहा तिराहा, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा, हरहुआ फ्लाईओवर, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार तिराहा, नदेसर तिराहा और कचहरी-अंबेडकर चौराहा समेत कई स्थानों से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।शहर के अंदर से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें :राहुल निकला मुबारक, छात्रा को बहला फुसलाकर बेंगलूरू से मुरादाबाद लाया, वीएचआरपी ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें :वाह योगी सरकार! भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस! दो दिन में कार्रवाई, तीसरे दिन नई तैनाती

यह भी पढ़ें :यूपी ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 19 हजार राहत सामग्री किट के 48 वाहन भेजे

pmmodi Lucknow news
Advertisment
Advertisment