/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/pm-narendra-modi-2025-08-02-16-03-44.jpg)
पीएम मोदी का अमेरिका-पाकिस्तान को कड़ा संदेश Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इशारों-इशारों में अमेरिका और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाकर भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर बल देते हुए कहा कि आने वाला समय 'मेक इन इंडिया' का है। पीएम का इशारा अमेरिकी के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले की ओर था। इसके साथ ही पाकिस्तान को चेताया कि अब कोई नापाक हरकत करने पर भारत उसे अपनी ब्रह्मोस मिसाइलों से मुंहतोड़ जवाब देगा।
व्यापारिक दबाव में नहीं आएग भारत
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था। जो एक अगस्त से प्रभावी होने वाला था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम फिर सामने आया और उसके ऊपर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इस बीच नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए अमेरिका और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत न तो व्यापारिक दबाव में आएगा, न ही सुरक्षा को लेकर कोई समझौता करेगा।
आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में भारत
केन्द्र सरकार अमेरिका पर निर्भरता करने की रणनीति पर काम कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्वदेशी उत्पाद के प्रति रुझान बढ़ने से देश के लघु और मध्यम उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। ऐसे में दूसरे देशों से आयात पर निर्भरता कम होगी। विनिर्माण क्षेत्र मजबूत होने से अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव सीमित रहेगा।
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत
मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिये देशवासियों को अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि किसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार, उसका हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी को जनआंदोलन बनाने आह्वान करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ मोदी की नहीं है, देश के हर नागरिक की है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों नेताओं को संकोच छोड़कर के देशहित में देशवासियों के अंदर स्वदेशी के संकल्प का भाव जगाना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन उत्पादों को खरीदें, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है।
वोकल फार लोकल' मंत्र अपनाना होगा
पीएम ने 'वोकल फार लोकल' मंत्र को अपनाने पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि हमारे घर में जो भी नया सामान आयेगा, वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी हर देशवासी को लेनी होगी। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी माल ही बेचने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी माल बेचने का संकल्प भी देश की सच्ची सेवा है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की हुंकार, दुश्मन को उसके घर में घुसकर खात्मा करने का माद्दा रखता है नया भारत
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
पीएम मोदी | narendra modi | pm modi visit varanasi