/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/police-2025-11-04-17-07-38.jpg)
इंदिरा डैम में कूदी छात्रा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने सोमवार को एक छात्रा की जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, एक निजी विश्वविद्यालय की 22 वर्षीय छात्रा, जो अपनी छोटी बहन के साथ एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी, अवसाद में आकर आत्महत्या की नीयत से घर से निकल गई थी। छात्रा ने एक पत्र लिखकर अपनी बहन को यह सूचना दी और मोबाइल बंद कर लिया।
पुलिस को देखते ही छात्रा ने नहर में लगा दी छलांग
घटना की जानकारी मिलते ही थाना बीबीडी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा की बहन से पूछताछ की। इसी दौरान सूचना मिली कि छात्रा इंदिरा डैम की ओर गई है। पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची तो देखा कि छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी है। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद छात्रा की स्थिति अब पूरी तरह स्थिर
छात्रा को तुरंत सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हौर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद छात्रा की स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है। उपचार के उपरांत डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया और वह सुरक्षित रूप से अपने परिजनों के साथ घर लौट आई। इस प्रकार से बीबीडी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता से एक बड़ा हादसा टल गया।
--------------------
काकोरी में कार और ट्रक की भिड़ंत, चार लोग घायल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/police-2025-11-04-17-08-36.jpg)
Lucknow Crime: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर (बिहार) से गुड़गांव जा रही टाटा हेक्सा कार चिलौली अंडरपास के आगे सर्विस लेन कट के पास एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सर्विस लेन के पास पलट गई।
पुलिस की त्वरित मौजूदगी से बड़ा हादसा टल गया
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी काकोरी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। कार में सवार चालक विक्कू कुमार (40 वर्ष), उनकी पत्नी अंशु, बेटा आरव शांडिल्य (9 वर्ष) और भतीजी शुभम (19 वर्ष) को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी काकोरी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है। पुलिस की त्वरित मौजूदगी से बड़ा हादसा टल गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us