/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/traffic-month-2025-11-07-08-23-07.jpg)
चला सघन चेकिंग अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के तहत लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई करते हुए यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ 2453 चालान किए। पुलिस की यह कार्रवाई शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर की गई।यातायात पुलिस के अनुसार, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट न पहनने पर 1107 चालान, नो-पार्किंग का उल्लंघन करने पर 172, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 85, बिना बीमा वाहन चलाने पर 19, रॉंग साइड ड्राइविंग पर 48, और तीन सवारी बैठाने पर 159 चालान किए गए। इसके अलावा 40 वाहनों को सीज भी किया गया।
यातायात नियमों का पालन कराने को चलाया जा रहा विशेष अभियान
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए रोजाना अलग-अलग स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह न केवल नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करें बल्कि वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक भी करें।ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेल्मेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, और नियमों का उल्लंघन कर स्वयं या दूसरों की जान को खतरे में न डालें।
ई-रिक्शा सवार टप्पेबाज महिलाओं ने उड़ाए 30 हजार और जेवरLucknow News:कृष्णानगर क्षेत्र में ई-रिक्शा सवार टप्पेबाज महिलाओं ने एक महिला यात्री से 30 हजार रुपये नकद और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़िता प्रियंका त्रिपाठी निवासी पंडित खेड़ा ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।प्रियंका के अनुसार, 24 अक्तूबर को वह ससुराल जाने के लिए ई-रिक्शा से निकली थीं। पहले बातों में उलझाया फिर पार कर दिया पर्सरिक्शे में पहले से तीन महिलाएं बैठी थीं। मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने प्रियंका को बातों में उलझाया और मौका पाकर उनके बैग में रखा छोटा पर्स पार कर दिया, जिसमें नकदी और जेवर रखे थे।घर पहुंचने पर चोरी का पता चला, लेकिन उसी दिन प्रियंका को दिल्ली जाना पड़ा। वापस लौटने पर उन्होंने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।इंस्पेक्टर कृष्णानगर पी.के. सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। |
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us