/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/public-safety-2025-11-13-23-19-21.jpg)
लखनऊ पुलिस का चला सघन चेकिंग अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज और गाजीपुर क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया।साहू सिनेमा के आसपास पुलिस ने देर शाम वाहनों और राहगीरों की गहन जांच की। इस अभियान का निरीक्षण ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने स्वयं किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सघन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई।
डीसीपी ने पुलिस के साथ पैदल गस्त की
डीसीपी पश्चिम ज़ोन विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सहादतगंज के इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त की। गस्त के दौरान आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई और चौकियों के इंचार्ज अपनी टीम के साथ तैनात रहे, ताकि अपराध पर कड़ा नियंत्रण रखा जा सके।
साहू सिनेमा के बाहर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, ज्वाइंट सीपी मौके पर मौजूद। pic.twitter.com/AICDOoHpVR
— shishir patel (@shishir16958231) November 13, 2025
भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की गई जांच
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के नेतृत्व में और सहायक पुलिस आयुक्त (गाजीपुर) अनिंद्य विक्रम सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर की देखरेख में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों और बाजारों में पैदल गश्त और सघन चेकिंग की गई। विशेष रूप से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की जांच की गई। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बम निरोधक दस्ते की तैनाती भी की गई।
सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए सतर्कता जरूरी: डीसीपी पूर्वी
डीसीपी पूर्वी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए सतर्कता जरूरी है।यह अभियान लखनऊ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us