Advertisment

Crime News:अमीनाबाद में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई

लखनऊ के अमीनाबाद में पुलिस ने मोहन मार्केट और मंदिर मार्ग क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों को हटवाया और झंडेवाला पार्क में पार्क कराया। वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई कि आगे से सड़क किनारे अवैध पार्किंग न करें।

author-image
Shishir Patel
traffic management

चेकिंग करतीं पुलिस ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाने के लिए अमीनाबाद पुलिस ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहन मार्केट और मंदिर मार्ग क्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई की।

सड़क किनारे अवैध और अव्यवस्थित पार्किंग न करें

अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े दोपहिया वाहनों की गहन जांच की और उन्हें हटवाया। ऐसे वाहन झंडेवाला पार्क में व्यवस्थित तरीके से पार्क कराए गए। पुलिस अधिकारियों ने वाहन स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से सड़क किनारे अवैध और अव्यवस्थित पार्किंग न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी 

अमीनाबाद पुलिस का कहना है कि भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में गलत पार्किंग से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। इसलिए नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।

Advertisment

आम राहगीरों ने राहत की सांस ली

इस अभियान में नजीराबाद चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह सेंगर, सेंट्रल बिट चौकी इंचार्ज सहित अमीनाबाद पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहा। पुलिस की इस पहल से स्थानीय व्यापारियों और आम राहगीरों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि इससे यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।

यह भी पढ़ें: Bareilly Violence : तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के बारातघर पर चला बुलडोजर, फरहत का मकान भी सील

यह भी पढ़ें; Crime News: चंदौली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50,000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:इंटौजा व महिगवां थानाक्षेत्र में दो ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment