/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/lucknow-police-attack-2025-09-03-09-13-29.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में माल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार देर रात बड़ा बवाल हो गया। गैंगस्टर एक्ट और चोरी की कई घटनाओं में न्यायालय से वांछित आरोपी विशाल भुर्जी को गिरफ्तार करने पहुंचे सैदापुर चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार बालियान पर ही आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में चौकी प्रभारी घायल हो गए और उनकी वर्दी फट गई।सूत्रों के मुताबिक, रात करीब नौ बजे पुलिस टीम जैसे ही विशाल के घर पहुंची, आरोपी की मां, बहन और पिता ने अचानक हमला बोल दिया। आरोप है कि महिलाओं ने दांत से काटकर चौकी प्रभारी को घायल कर दिया। उनके चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर उन्होंने थाने को सूचना दी।
आरोपी परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया
ग्रामीणों का कहना है कि हमले के बाद आरोपी परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वांछित आरोपी विशाल भुर्जी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार