/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/charbag-2025-07-20-19-10-54.jpg)
चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने किया प्रदर्शन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर खुले जन सुविधा केंद्र के विरोध में कुली उतर आए हैं। रविवार को कुलियों ने स्टेशन पर प्रदर्शन किया। कुलियों ने रेलवे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे उनके जीविकोपार्जन का संकट और गहराएगा। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के संयोजक सुरेश यादव ने बताया कि पिछले लंबे समय से रेल मंत्री के सामने कुलियों की समस्याओं को उठाया जा रहा है। इसमें रेलवे में नौकरी देने से लेकर निजीकरण का विरोध तक शामिल है।
कुलियों के लिए आजीविका का संकट खड़ा हो गया
रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती व आधुनिक होती सुविधाओं से कुलियों के लिए आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। दो जून की रोटी कमाने में पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने स्टेशन पर जन सुविधा केंद्र खोल दिया है। जहां व्हीलचेयर से लेकर अन्य सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी, जिसके एवज में उनसे शुल्क लिया जाएगा। इस केंद्र के होने से कुलियों की उपयोगिता और कम हो जाएगी। इसे लेकर ही प्रदर्शन किया गया है। सोमवार को कुलियों के साथ डीआरएम सुनील वर्मा से मुलाकात कर अपनी मांगें उनके सामने रखी जाएंगी।
व्हीलचेयर के लिए भी लिया जा रहा चार्ज
इतना ही नहीं केंद्र को बंद नहीं किया गया तो स्टेशन ही नहीं डीआरएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन किए जाएंगे। कुली नेता ने कहा कि स्टेशन पर व्हीलचेयर की सुविधा नि:शुल्क है। जबकि जन सुविधा केंद्र पर दी जाने वाली व्हीलचेयर के लिए भी चार्ज लिया जा रहा है। यह अधिकारियों की मंशा उजागर कर रहा है। ऐसे ही टैक्सी बुकिंग की जा रही है, जबकि केंद्र के पास टैक्सी खड़ी करने की जगह तक नहीं है। चार्ज भी अधिक लिए जा रहे हैं। कुलियों ने आपत्ति दर्ज कराई है कि चारबाग स्टेशन पर आरक्षण केंद्र पीआरएस है। टिकट काउंटर हैं, फिर भी टिकट बुकिंग का ठेका आखिर क्यों दिया गया। ऐसे ही अन्य सेवाएं, जो नि:शुल्क रेलवे को देनी चाहिए, वे केंद्र पर शुल्क लेकर दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: शराब के नशे में युवक ने स्कॉर्पियो से ढाबे में घुसकर मचाया हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: एटीएस ने छांगुर के सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को किया गिरफ्तार