/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/P0uinz6Ex1v8j2zTtQgV.jpg)
राजभवन चौराहे पर लगी होर्डिंग Photograph: (YBN )
उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर वार चर्म पर है। जनता के मुद्दे से दूर सियासी पार्टियां एक दूसरे पर निजी हमले करने पर लगी है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही जुबानी जंग अब और तेज़ हो गई है।
बृजेश पाठक का बताया आभार
राजधानी लखनऊ के राजभवन चौराहे पर शुक्रवार को एक होर्डिंग के जरिए सपा पर हमला बोला गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की तस्वीर के साथ लगी होर्डिंग में लिखा गया कि "वर्ग विशेष का तुस्टीकरण गुंडागर्दी गाली गलौज नामजवादियो के डीएनए की आ गई रिपोर्ट" होर्डिंग में आगे लिखा कि "आपने प्रदेश का कर दिया उपकार, ब्रजेश पाठक जी का बहुत बहुत आभार"
DNA पर एक दूसरे को घेर रहे दोनों दल
राजभवन चौराहे पर लगी होर्डिंग को नागरिक सुरक्षा परिषद द्वारा लगवाया गया है। इससे पहले सपा द्वारा विक्रमादित्य मार्ग पर लगी होर्डिंग में बृजेश पाठक और भाजपा सरकार को घेरा गया था। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच DNA को लेकर चल रही लड़ाई कहा जाकर खत्म होगी यह देखना दिलचस्प होगा।
LDA की आवासीय योजना में अवैध प्लाटिंग, वीसी ने प्रवर्तन टीम को लगाई जमकर फटकार
Crime News: बीकेटी में डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार