Advertisment

IPL match को देखते हुए आज लखनऊ में यातायात डायवर्जन, बड़े वाहन प्रतिबंधित, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच के मद्देनज़र आज विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। शहीद पथ पर रोडवेज, प्राइवेट बसें, ई-रिक्शा व ऑटो प्रतिबंधित रहेंगे। बिना पास के वाहन चिन्हित पार्किंग में ही पार्क किए जाएंगे

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।इकाना स्टेडियम में आज होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक डायवर्जन और यातायात प्रतिबंधों की व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था दोपहर 3:00 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सहयोग दें।

Advertisment

महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार से 

-कमता तिराहा से सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर रोड नहीं जा सकेंगे – अयोध्या रोड से आने वाले वाहन अब कमता तिराहा से शहीद पथ होते हुए आगे नहीं जा सकेंगे। इन्हें किसान पथ की ओर डायवर्ट किया गया है।

-शहीद पथ से अन्य मार्गों की ओर प्रतिबंध – कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होते हुए सुल्तानपुर, रायबरेली या अयोध्या रोड की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

Advertisment

-गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बड़े वाहन प्रतिबंधित – बड़े वाहन अब अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेंगे। अमूल डेरी कटिंग से उन्हें वृंदावन योजना या कबीरपुर किसान पथ की ओर मोड़ा जाएगा।

-उतरेठिया अंडरपास से शहीद पथ पर प्रतिबंध – बड़े वाहन अब रायबरेली रोड या कैंट रोड से आकर शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ या कमता की ओर नहीं जा सकेंगे।

- हुसड़िया अंडरपास से अहिमामऊ की ओर प्रतिबंध – शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहे की ओर मार्ग सुझाया गया है।

Advertisment

- लालबत्ती चौराहे से बड़े वाहनों को डायवर्ट किया गया – करियप्पा, तेलीबाग, बंगला बाजार होते हुए गंतव्य की ओर जाना होगा।

-सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित – वाहन लुलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर जा सकेंगे।

- पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित – वैकल्पिक मार्ग के रूप में संस्कृत तिराहा, गोल चक्कर चौराहा सुझाया गया।

Advertisment

-कमता से अहिमामऊ रैम्प यू-टर्न बंद रहेगा – यातायात मेदांता हॉस्पिटल तक जाकर यू-टर्न ले सकेगा।

- सुल्तानपुर रोड से आने-जाने वाले बड़े वाहन प्रतिबंधित – कबीरपुर तिराहा से किसान पथ का प्रयोग करें।

- मैच के दौरान शहीद पथ पर यातायात दबाव की आशंका – आमजन से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

- इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले बड़े वाहन – अहिमामऊ चौराहे से होकर जाएंगे। कैंट या अर्जुनगंज मार्ग को भी प्रयोग किया जा सकता है।

- नो-एंट्री समय में परिवर्तन – बड़े वाहनों के लिए नो-एंट्री का समय रात्रि 11 बजे से न होकर मैच समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

- यातायात संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर – 9454405155 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े : LDA की आवासीय योजना में अवैध प्लाटिंग, वीसी ने प्रवर्तन टीम को लगाई जमकर फटकार

आईपीएल मैच के दौरान ट्रैफिक अलर्ट, यह रहेगा विशेष यातायात प्लान

 इकाना स्टेडियम में दिनांक 23 मई को होने वाले आईपीएल मैच के मद्देनज़र राजधानी लखनऊ में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस प्रशासन ने रोडवेज, प्राइवेट बसों, व्यवसायिक वाहनों, सिटी बसों, ऑटो-ई-रिक्शा, ओला-ऊबर, निजी दो व चार पहिया वाहनों और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। आइए जानते हैं किस श्रेणी के वाहन को कहाँ तक अनुमति है:

रोडवेज/प्राइवेट बसें व व्यवसायिक वाहन

शहीद पथ पर पूरी तरह प्रतिबंध – रोडवेज, निजी बसें और छोटे-बड़े व्यवसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

डायवर्जन पॉइंट 

सुल्तानपुर रोड: अमूल तिराहा से वाहन डायवर्ट होंगे।

अर्जुनगंज कैंट रोड: कटाई पुल से डायवर्ट किए जाएंगे।

रोडवेज द्वारा निर्गत डायवर्जन प्लान का प्राइवेट बसें भी सख्ती से पालन करें।

सिटी बसें

शहीद पथ पर हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच सिटी बसें नहीं रुकेंगी।

बसें सड़क की दाईं ओर संचालित होंगी।

 ई-रिक्शा/ऑटो

शहीद पथ और सर्विस रोड पर ई-रिक्शा व ऑटो प्रतिबंधित।

ड्रॉप पॉइंट 

अर्जुनगंज से: अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू के पीछे की रोड।

सुल्तानपुर रोड से: लुलु मॉल की ओर जाकर सवारी उतारें।

500 मीटर की परिधि में कोई सवारी चढ़ाना या उतारना वर्जित रहेगा।

ओला/ऊबर व किराये की गाड़ियां

हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच किसी प्रकार की पिक-ड्रॉप नहीं होगी।

ड्रॉप लोकेशन 

एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारें।

अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन पीएचक्यू की पीछे की सड़क का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी घरानों के दबाव में UPPCL ने खोई सुध-बुध, उपभोक्ता परिषद ने खोली निजीकरण के मसौदे की पोल

 निजी वाहन के लिए यह रहेगी व्यवस्था

वाहन पास धारक – अहिमामऊ से एचसीएल, वाटर टैंक तिराहा, प्लासियो मॉल होकर चिन्हित पार्किंग में जाएं।

पास न होने पर 

प्लासियो मॉल की पार्किंग पहले भरेगी,

फिर पार्किंग एचसीएल और वाटर टैंक तिराहे के बीच दी जाएगी।

दो पहिया वाहन

प्लासियो मॉल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर पार्किंग करनी होगी।

अन्य दिशा-निर्देश

वीआईपी स्कोर्ट वाहन स्टेडियम के सामने नहीं रुकेंगे – मॉल/पीएचक्यू के पीछे पार्किंग करें।

प्लासियो मॉल या स्टेडियम के सामने अवैध पार्किंग पर क्लैम्पिंग/टोइंग होगी।

टिकट पर QR कोड स्कैन कर पार्किंग स्थान मैप सहित मिलेगा।

सिर्फ टिकट धारकों को स्टेडियम में प्रवेश – ड्यूटी कार्ड/टिकट के बिना पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई।

सिक्के, ईयरफोन, ज्वलनशील वस्तुएं प्रतिबंधित।

मैच टिकट की बिक्री स्टेडियम में नहीं – ऑनलाइन टिकट की हार्ड कॉपी अनिवार्य।

प्रवेश नियम 

मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले से प्रवेश प्रारंभ,

दूसरी पारी के मध्य तक ही प्रवेश,

बाहर जाने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।

पीएचक्यू-112 के पीछे अस्थाई पिक-ड्रॉप ज़ोन बनाया गया है।

स्टेडियम के आसपास रहने वाले नागरिकों से अपील – मैच न देखने जा रहे हों तो वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

पीक ऑवर (18:00–20:00) से बचें – दर्शकों से अपील है कि 19:30 बजे शुरू हो रहे मैच के लिए समय से पहले स्टेडियम पहुंचे।

यह भी पढ़ें- यूपी में 24 जून को सत्याग्रह करेंगे कर्मचारी शिक्षक, कार्यवृति जारी करने की उठायेंगे मांग

news Lucknow IPL
Advertisment
Advertisment