Advertisment

बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने  ऊर्जा मंत्री से अपील की कि वह अपने बयान पर कायम रहते हुए बिजली कंपनियों को सरकारी क्षेत्र में रहने दें और निजीकरण का फैसला तत्काल निरस्त करें।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation

ऊर्जा मंत्री के बयान पर निजीकरण निरस्त करने की मांग Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा विभाग की लचर व्यवस्था और अफसरों के कामकाज से त्रस्त हैं। शक्ति भवन में बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। बिजली विभाग की बदहाल जमीनी स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने तल्ख अंदाज में अधिकारियों को अंधा-बहरा तक कहा डाला। शर्मा ने अधिकारियों को याद दिलाया कि बिजली विभाग कोई व्यापारिक संस्था नहीं, बल्कि जनसेवा के लिए है। उनके इस बयान पर ऊर्जा और उपभोक्ता संगठनों ने सवाल उठाया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण कर इसे 'दुकान क्यों बनाया जा रहा है?

01

निजी कंपनी 2 किलोवाट कनेक्शन के 9 लाख वसूल रही

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने  ऊर्जा मंत्री से अपील की कि वह अपने बयान पर कायम रहते हुए बिजली कंपनियों को सरकारी क्षेत्र में रहने दें और निजीकरण का फैसला तत्काल निरस्त करें। उन्होंने कहा कि बिजली जहां सार्वजनिक क्षेत्र के लिए जनसेवा है। वहीं, आद्योगिक समूहों के सिर्फ व्यापार है। आगरा में टोरेंट पावर कंपनी का हवाला देते हुए कहा कि वह दो किलोवाट का कनेक्शन देने के लिए नौ लाख रुपए तक तक वसूल करती है।यूपी में सबसे पहले ग्रेटर नोएडा में निजीकरण किया गया था। जहां एक ओर सार्वजनिक क्षेत्र में विद्युत वितरण निगम किसानों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा में किसान मुफ्त बिजली की सुविधा से वंचित हैं। 

Advertisment

02

मेरठ में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

संगठन के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि इंजीनियरों का निलंबन, फेस हाजिरी और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में आज बिजली कार्मिकों ने मेरठ में प्रबंध निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मियों की मांगक की कि मात्र 10 मिनट के लिए बिजली जाने पर बिना किसी जांच के जूनियर इंजीनियर से मुख्य अभियंता तक को निलंबित करना ठीक नहीं है। निलंबन के आदेश तत्काल निरस्त किए जाएं। फेशियल अटेंडेंस के नाम पर हजारों बिजली कर्मियों का मनमाने ढंग से वेतन रोक दिया गया है। रुका हुआ वेतन तत्काल जारी किया जाए। बिजली कर्मियों के निवास पर स्मार्ट मीटर लगाया जाना तत्काल बंद किया जाय। वहीं, निजीकरण के खिलाफ लगातार 239 वें दिन बिजली कर्मियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर व्यापक प्रदर्शन जारी रखा।

Advertisment

03

निजीकरण का प्रस्ताव तत्काल खारिज हो

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री जब धरातल पर गए तो उन्होंने खुद ही विभाग की पोल खोल दी। यहां तक कह डाला की हम बनिया की दुकान नहीं चल रहे। यानी यह आवश्यक सेवाओं का विभाग है। वर्मा ने कहा कि प्रदेश के 42 जनपदों का निजीकरण हो जाने के बाद क्या यह आवश्यक सेवाओं वाला विभाग अदाणी, टाटा एनपीसीएल या किसी अन्य औद्योगिक समूह की निजी दुकान नहीं बन बन जाएगा। इसलिए बिजली निजीकरण का प्रस्ताव तत्काल खारिज करना देना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका या मिलेगी राहत, नियामक आयोग में 25 को होगा फैसला

यह भी पढ़ें- यूपी में तिल, मूंगफली और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार, सवा गुना बढ़ा रकबा

यह भी पढ़ें- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और दबंगों को सिखाएं सबक, CM Yogi ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और दबंगों को सिखाएं सबक, CM Yogi ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

 Electricity Privatisation | UPRVUP| VKSSSUP | VKSSS

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment