/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/electricity-bill-rise-december-2025-12-02-18-22-06.jpg)
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली उपभोक्ताओं की दिसंबर महीने में जेब और ढीली होने जा रही है। इस महीने में उपभोक्ताओं को अपने बिल पर ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में 5.56 फीसदी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। उपभोक्ता से ये रकम सितंबर महीने के लिए ईंधन अधिभार शुल्क के तौर पर वसूली जाएगी। इस शुल्क के एवज में बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से लगभग 264 करोड़ रुपये अधिक वसूल करेंगी।
उपभोक्ताओं का कंपनियों पर 51 हजार करोड़ बकाया
इस मामले पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं का कंपनियों पर 51 हजार करोड़ रुपये बकाया है। बावजूद इसके उनसे ईंधन-ऊर्जा पर अतिरिक्त भार के तौर पर इस तरह की वसूली करना सही नहीं है। वसूली बकाया राशि से ही ली जाए। केवल राहत के समय ही उनके बिलों में कटौती की जाए।
डिमांड बेस्ड टैरिफ पर भी सवाल
वर्मा ने कहा कि ट्रांसमिशन में लागू किए गए डिमांड बेस्ड टैरिफ को लागू करते समय यह दावा किया गया था कि इससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा। लेकिन इसके उलट उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिषद जल्द इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) से पुनर्विचार की मांग करेगी, ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक वित्तीय बोझ से राहत मिल सके।
UPRVUP | Avadhesh Verma
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के साथ बिजली बिल राहत योजना में सहयोग करेंगे कर्मचारी
यह भी पढ़ें- Lucknow News : घूसकांड में 10 साल बाद बिजली कर्मचारी बर्खास्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)