/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/power-cut-2025-07-09-09-56-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आ रहेगा बिजली संकट Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह असुविधा आरडीएसएस योजना के तहत विभिन्न इलाकों में मरम्मत और जर्जर तार बदलने के काम के चलते होगी। इस कारण शहर के कई इलाकों में 4 से सात 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
महानगर में गुल रहेगी बिजली
महानगर में बिजली से जुड़ा कार्य कराया जाएगा। इस कारण सेक्टर सी में के-टू पार्क के आसपास सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली संकट रहेगा। सुभाष पार्क बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में एलटी लाइन के जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण अकबर नगर फीडर पर सचिवालय कोलानी, बादशाहनगर में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।
सीकेटी में बंद रहेगी बिजली
इसके अलावा इंद्रलोक बिजली उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र में एसबी केबल डालने का काम होगा। इस कारण सीकेटी एक में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक और सीकेटी दो में दोपहर बजे शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान