/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/power-cut-2025-07-06-08-40-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर के अलग-अलग इलाकों में मरम्मत से जुड़े काम के चलते आज बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। गोयल चौराहा पुरनियां तिराहा के पास सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और बख्शी का तालाब (BKT) इलाके के आयुष्मान वाली गली, आईआईएम रोड के पास महर्षि नगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा
इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम क्षेत्र में सेक्टर आई, शिव विहार कॉलोनी, सेक्टर एच और डी, अलीशा नगर, नवादा गांव की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली कटेगी। इंदिरा नगर के शक्ति नगर, कुर्मांचल नगर और सर्वोदय नगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं आएगी। वहीं, सेक्टर सी अलीगंज में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- नए कटई वाले पुल पर बिना अनुमति फिर आवागमन शुरू, यातायात पुलिस बनी तमाशबीन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)