Advertisment

Power Cut : बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली

इंदिरा नगर के शक्ति नगर, कुर्मांचल नगर और सर्वोदय नगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं आएगी। वहीं, सेक्टर सी अलीगंज में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 

author-image
Deepak Yadav
Power cut today lucknow

लखनऊ के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  शहर के अलग-अलग इलाकों में मरम्मत से जुड़े काम के चलते आज बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। गोयल चौराहा पुरनियां तिराहा के पास सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और बख्शी का तालाब (BKT) इलाके के आयुष्मान वाली गली, आईआईएम रोड के पास महर्षि नगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा

इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम क्षेत्र में सेक्टर आई, शिव विहार कॉलोनी, सेक्टर एच और डी, अलीशा नगर, नवादा गांव की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली कटेगी। इंदिरा नगर के शक्ति नगर, कुर्मांचल नगर और सर्वोदय नगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं आएगी। वहीं, सेक्टर सी अलीगंज में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

Advertisment

यह भी पढ़ें- नए कटई वाले पुल पर बिना अनुमति फिर आवागमन शुरू, यातायात पुलिस बनी तमाशबीन

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी से कब्जामुक्त जमीन पर गरीबों का अशियाना : तीन दिन में 2346 बुकलेट बिकीं, 117 ने कराया रजिस्ट्रेशन

Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment