/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/lucknow-zoo-2025-10-07-17-50-08.jpeg)
प्राणि उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर का नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान अब और रोचक और आर्कषक हो गया है। इसकी खास वजह यह है कि यहां घड़ियाल, गिद्ध, काला हिरण, सिंह पूछ बंदर, मगरमच्छ समेत कई अन्य दुर्लभ प्रजातियों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। इसलिए वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह जगह किसी खजाने से कम नहीं है।
वन्यजीवों की संख्या बढ़कर हुई 1125
चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि साल 2023-24 में जहां वन्यजीवों की संख्या 998 थी, वहीं
2024-25 में यह बढ़कर 1,125 हो गई। इनमें स्तनधारी, पक्षी व सरीसृप से जुड़े वन्यजीव शामिल हैं। उन्होंने बातया कि इस साल मुंबई के वीरमाता जीजाबाई प्राणी उद्यान से अफ्रीकन तोता और राजा तोता, जबकि जयपुर से चिंकारा और लकड़बग्घा लाए जाएंगे।
वर्ष 2023-24 में वन्यजीव वन्यजीव
वन्यजीव विलुप्तप्राय प्रजातियां सामान्य प्रजातियां
स्तनधारी 237 207
पक्षी 15 407
सरीसृप 85 23
वर्ष 2025-25 में वन्यजीव वन्यजीव
वन्यजीव विलुप्तप्राय प्रजातियां सामान्य प्रजातियां
स्तनधारी 66 254
पक्षी 11 485
सरीसृप 85 25
lucknow zoo park | lucknow zoo
प्राणि उद्यान में जयपुर से आएगा चिंकारा और लकड़बग्घा, बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा pic.twitter.com/WO7968qP32
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 7, 2025
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी