/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/g1nm2y5npXx2eTTLmOfb.jpg)
गोमती नगर समेत कई इलाकों में बिजली संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। शहर में गोयल चौराहा बिजली उपकेंद्र से संबंधित सेक्टर जे व आई में पेड़ों की टहनियां काटे जाने के कारण बिजली संकट (Power Cut) सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। आईटीआई बिजली उपकेंद्र से संबंधित डंडिया मार्केट, कुर्सी रोड, पांडे टोला, नीरा अस्पताल के आसपास सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यहां आरडीएसएस योजना के तहत एलटी लाइन के जर्जर तार बदले जायेंगे।
पेड़ों की टहनियों की कटाई के कारण कटौती
गोमती नगर के विभूति खंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित विशेष खंड एक, दो, तीन, चार में दोपहर 12.30 बजे से ढाई बजे तक बिजली संकट रहेगा। यहां तारों में छू रहे पेड़ों की टहानियों को काटा जाएगा। मंत्री आवास बिजली उपकेंद्र से संबंधित विजयंत खंड चार, गैलेक्सी टावर सहित आसपास क्षेत्र में भी सुबह 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रहेगी। दाउद नगर बिजली उपकेंद्र से संबंधित समस्त क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा।
एकता नगर में लगा एक और ट्रांसफार्मर
रायबरेली रोड स्थित एकता नगर कालोनी के सैकड़ों परिवारों को फिलहाल बिजली संकट से राहत मिलेगी। यहां लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण बिजली की समस्या बनी रहती थी। अब यहां एक अतिरिक्त 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इस ट्रांसफार्मर के लगने से यहां अब 250 केवीए के दो ट्रांसफार्मर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले
यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव