/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/g1nm2y5npXx2eTTLmOfb.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत के काम के चलते यह असुविधा होगी। इस कारण शहर के कई क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली नहीं आएगी। एफसीआई उपकेंद्र के तहत नरौना, सलेमपुर पटोरा, पश्चिम विहार, जनता विहार, चिलौली, बदरखेड़ा, बढौना सहित आसपास की बिजली सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक बंद रहेगी। 220 केवी हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र की लाइन के सिस्टम पर कार्य किया जाएगा। इससे काकोरी, बसंतकुंज उपकेंद्रों की बिजली दो घंटे तक बंद रहेगी।
25 से शिकायतों का परीक्षण
बिजली विभाग के अधिकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर आ रहीं बिजली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच 25 अगस्त से करेंगे। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता के परीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।
10 दिन चलेगा अभियान
परीक्षण का यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य शिकायत करने वालों को वास्तविक राहत दिलाना है। इस अवधि में विभागीय अधिकारी रैंडम आधार पर निस्तारण का विश्लेषण करेंगे। शिकायकर्ताओं से बातचीत कर गुणवत्ता पर उनका फीडबैक भी लेंगे। इसके आधार पर अपनी रिपोर्ट देंगे।
Power Cut | Lucknow Electricity Crisis
यह भी पढ़ें- रिफा-ए-क्लब का होगा कायाकल्प, अवैध कब्जा हटाएगा एलडीए