Advertisment

Power Cut : पक्का पुल, खदरा में आज नहीं आएगी बिजली, सिंधु नगर में लटकते तार दुर्घटना को दे रहे दावत

अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित पक्का पुल, खदरा, कुम्हरावा टोला, कदम रसूल, वाल्मीकि कालोनी, मसांजी टोला, दीन दयाल नगर व आसपास क्षेत्र में सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut wire

पक्का पुल, खदरा में आज नहीं आएगी बिजली Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित पक्का पुल, खदरा, कुम्हरावा टोला, कदम रसूल, वाल्मीकि कालोनी, मसांजी टोला, दीन दयाल नगर व आसपास क्षेत्र में सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

शिवलोक व घना पुरवा में गुल रहेगी बिजली

इसी उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक शिवलोक व घना का पुरवा में बिजली से जुड़ा कार्य होने के कारण संकट रहेगा। ग्वारी उपकेंद्र से संबंधित विकास खंड एक, दो, तीन और पत्रकार मार्केट उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। इसके बाद उक्त क्षेत्र में ही फिर दोपहर दो से तीन बजे तक बिजली संकट रहेगा।

लटकते तारों से बढ़ा दु​र्घटना का जोखिम

कृष्णानगर के सिंधु नगर कालोनी से जाफर खेड़ा जाने वाले मार्ग पर बिजली के तार लटके हुए हैं, जो दुर्घटना का कारण बने हुए हैं। वाहनों के आने से बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है। जलनिकासी के लिए बनी नालियां बदहाल हैं। मुख्य नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उसका पानी सड़क की ओर से बढ़ने से मार्ग भी खराब हो रहा है।

 Power Cut Today | Electricity Crisis

यह भी पढ़ें- Sports News : देवरिया ने दमदार प्रदर्शन से जीती ओवरऑल ट्रॉफी, लखनऊ उपविजेता

Advertisment

यह भी पढ़ें- दलित इंजीनियर की जूते से पिटाई पर भड़के अभियंता, सोमवार को काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा

यह भी पढ़ें- IPL की तरह यूपी में होगी प्रो खो-खो लीग, 12 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

Power Cut
Advertisment
Advertisment