/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/hslHsGuIVwFtyNVE9aib.jpg)
लखनऊ में आज इन इलाकों में कटेगी बिजली Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। आज भी बिजली लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते कई आज इलाकों में बिजली नहीं आएगी। उपकेंद्र राधाग्राम से पोषित इलाकों टीबी अस्पताल, गढ़ी पीर खां, बाबा हजारा बाग में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली संकट रहेगा। कानपुर रोड विद्युत खंड के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र इंद्रलोक पर फीडर 11 केवी केसरी खेड़ा से संबंधित क्षेत्र में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
कपूरथला समेत इन इलाकों में बिजली संकट
इसके अलावा डालीगंज के अहिबरनपुर गल्ला मंडी क्षेत्र में जर्जर तार बदलने के कारण आदर्श पुरम, मूंगफली मंडी सहित आसपास के इलाकों में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं आएगी। 33/11 पुरनिया उपकेंद्र के महा योजना एवं जनरल पूल के शट डाउन के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक लोकसेवा आयोग, कपूरथला, निराला नगर सहित कई क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें : UP News: अब परेड से दूरी नहीं चलेगी, DGP ने अफसरों को जारी किया स्पष्ट निर्देश, न मानने वालों की खैर नहीं
यह भी पढ़ें : Crime News :कार ने मारी बाइक को टक्कर, बोनट में फंसी बाइक से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : Good News : मुंबई राउंडटेबल मीटिंग में यूपी के लिए हजारों करोड़ के निवेश की घोषणाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)