Advertisment

Crime News : प्रतापगढ़ जेलर अजय कुमार सिंह निलंबित, अधीनस्थों से दुर्व्यवहार और आदेशों की अनदेखी बनी वजह

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रतापगढ़ जेल के जेलर अजय कुमार सिंह को अधीनस्थों से दुर्व्यवहार, आदेशों की अनदेखी और अमर्यादित व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्रयागराज रेंज के डीआईजी की जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

जिला कारागार प्रतापगढ़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश शासन ने प्रतापगढ़ जिला कारागार के जेलर अजय कुमार सिंह को सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया। साथ ही उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जांच के दौरान कमियां निकल कर आयी सामने 

प्रयागराज रेंज के डीआईजी द्वारा की गई जांच में अजय कुमार सिंह का अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति रवैया अनुचित और अमर्यादित पाया गया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि आकस्मिक परिस्थितियों में भी जेलर ने अधीनस्थों को आवश्यक अवकाश नहीं दिया और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करने में भी लापरवाही बरती।

शासन ने जांच रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक से लिया 

जांच के दौरान जमा साक्ष्य और कर्मचारियों के बयानों से स्पष्ट हुआ कि जेलर अजय कुमार सिंह का व्यवहार न केवल अशोभनीय रहा, बल्कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक और सेवा नियमों के विपरीत था। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज की लालच में नवविवाहिता को जहर देकर मारने की कोशिश, पति ने चुपचाप रचाई दूसरी शादी

Advertisment

यह भी पढ़ें: संदिग्ध हालात में बच्ची की मौत, सौतेले पिता पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Road accident: लखनऊ में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में चार की मौत

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment