/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/jail-2025-07-28-15-37-02.jpg)
जिला कारागार प्रतापगढ़।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश शासन ने प्रतापगढ़ जिला कारागार के जेलर अजय कुमार सिंह को सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया। साथ ही उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जांच के दौरान कमियां निकल कर आयी सामने
प्रयागराज रेंज के डीआईजी द्वारा की गई जांच में अजय कुमार सिंह का अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति रवैया अनुचित और अमर्यादित पाया गया। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि आकस्मिक परिस्थितियों में भी जेलर ने अधीनस्थों को आवश्यक अवकाश नहीं दिया और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करने में भी लापरवाही बरती।
शासन ने जांच रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक से लिया
जांच के दौरान जमा साक्ष्य और कर्मचारियों के बयानों से स्पष्ट हुआ कि जेलर अजय कुमार सिंह का व्यवहार न केवल अशोभनीय रहा, बल्कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक और सेवा नियमों के विपरीत था। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: Road accident: लखनऊ में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में चार की मौत