/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/road-accident-1-2025-07-28-11-16-31.jpg)
मृतकों के फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही ने फिर चार जिंदगियों को निगल लिया। बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक किशोर, एक बुजुर्ग और दो परिवारों के कमाऊ सदस्य शामिल हैं। हादसों से दो परिवारों का भविष्य अंधकार में डूब गया है। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पहला हादसा - स्कूटी को 30 मीटर तक घसीट ले गया वाहन
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के खुर्दही बाजार में शनिवार दोपहर एक बेकाबू वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 70 वर्षीय बंशीलाल यादव और उनके 18 वर्षीय पोते अंश यादव की मौके पर ही जान चली गई। दोनों मस्तेमऊ के रहने वाले थे और बेटी से मिलने गोसाईगंज जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सड़क पर 30 मीटर तक घिसटती चली गई। चालक फरार है।
दूसरा हादसा - आमने-सामने की टक्कर, दो की मौके पर मौत
रविवार शाम मोहनलालगंज के धर्मावत खेड़ा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 35 वर्षीय आशीष कुमार यादव और फूलचंद्र की जान चली गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आशीष और फूलचंद्र अपने-अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। आशीष का एक वर्षीय बेटा और फूलचंद्र का 11 वर्षीय बेटा अब पिता के बिना हो गए। दोनों परिवारों में मातम पसरा है।
यह भी पढ़े : Crime News: पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी पर झूला पति, गांव में सनसनी
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार