Advertisment

काकोरी सीएचसी में प्रसूता को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, हालत बिगड़ने पर किया रेफर, हंगामा

राजधानी लखनऊ में काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद वार्ड में भर्ती महिला को नर्स ने एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया।

author-image
Deepak Yadav
health news

सीएचची में प्रसव के बाद महिला को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां नर्स ने प्रसूता को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया। कुछ देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो परिजनों ने ड्रिप चेक की। उस पर एक्सपायरी डेट देखकर उनके होश उड़ गए। गुस्साए परिजनोंं ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस बीच प्रसूता को आनन-फानन केजीएमयू के क्वीन मैरी रेफर कर दिया गया। 

​परिजनों ने सीएचसी में किया हंगामा

लखनऊ की काजोल श्रीवास्तव को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां उसे भर्ती कर लिया गया। काजोल का शनिवार सुबह 11 बजे ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस बीच वार्ड में पहुंची नर्स ने म​हिला को सितंबर 2025 को एक्सपायर हो चुका ग्लूकोज चढ़ा दिया। कुछ देर बाद महिला की तबीयत बगड़ने लगी। इस बीच परिजनों की नजर ग्लूकोज की बोतल पर पड़ी तो वह सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत ड्रिप बंद की और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी में  हंगामा शुरू कर दिया।

नर्स के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े परिजन

प्रसूता के परिवारजनों से जब नर्स से पूछताछ की तो वह अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। काफी देर पूछने पर भी नर्स ने अपना नाम नहीं बताया। इससे परिजन और भड़क गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नर्स के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 Health News | kakori CHC

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे UPPCL

Advertisment
Health News
Advertisment
Advertisment