/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/health-news-2025-10-26-18-12-59.jpeg)
सीएचची में प्रसव के बाद महिला को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां नर्स ने प्रसूता को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया। कुछ देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो परिजनों ने ड्रिप चेक की। उस पर एक्सपायरी डेट देखकर उनके होश उड़ गए। गुस्साए परिजनोंं ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस बीच प्रसूता को आनन-फानन केजीएमयू के क्वीन मैरी रेफर कर दिया गया।
​परिजनों ने सीएचसी में किया हंगामा
लखनऊ की काजोल श्रीवास्तव को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां उसे भर्ती कर लिया गया। काजोल का शनिवार सुबह 11 बजे ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस बीच वार्ड में पहुंची नर्स ने म​हिला को सितंबर 2025 को एक्सपायर हो चुका ग्लूकोज चढ़ा दिया। कुछ देर बाद महिला की तबीयत बगड़ने लगी। इस बीच परिजनों की नजर ग्लूकोज की बोतल पर पड़ी तो वह सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत ड्रिप बंद की और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया।
नर्स के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े परिजन
प्रसूता के परिवारजनों से जब नर्स से पूछताछ की तो वह अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। काफी देर पूछने पर भी नर्स ने अपना नाम नहीं बताया। इससे परिजन और भड़क गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नर्स के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Health News | kakori CHC
काकोरी सीएचसी में प्रसूता को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, हालत बिगड़ने पर किया रेफर, हंगामा https://t.co/HIEEvfpyDBpic.twitter.com/rdplCNgnx3
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 26, 2025
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us