/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/kgmu-2025-09-27-10-17-32.jpg)
KGMU के दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) का 21वां दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी केजीएमयू प्रशासन ने शुरू कर दी है। दीक्षांत में मुख्य अतिथि के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा को आमंत्रित किया गया है। समारोह को लेकर शिक्षकों के लिए परिधान संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
कन्वेंशन सेंटर दीक्षांत समारोह का बनेगा साक्षी
दीक्षांत समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10:30 बजे से होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, समारोह में सभी शिक्षकों को बंद गले का काला कोट और पैंट पहनना है। साथ ही शिक्षिकाओं को पीली साड़ी पर काला कोट पहनना होगा। सभी को स्टोल भी डालना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से स्टोल सभी को नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। नए शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी विश्वविद्यालय प्रशासन स्टोल उपलब्ध कराएगा।
यह भी पढ़ें- हर पंचायत को टीबी मुक्त बनाने पर मंथन, सामुदायिक नेतृत्व को बनाया जाएगा केन्द्र
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में शुरू होगी हाईपैक सर्जरी, चौथी स्टेज के मरीजों को मिलेगी नई जिंदगी
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)