/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/preparations-for-international-yoga-day-in-full-swing-at-lucknow-university-2025-06-19-19-27-30.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय योग दिवस की तैयारियां तेज
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने मंथन हॉल में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस वर्ष योग दिवस की थीम “वन अर्थ, वन हेल्थ” रखी गई है। कुलपति ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे योग आधारित लघु वीडियो उपयुक्त पृष्ठभूमि संगीत के साथ तैयार करें और उन्हें विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें। साथ ही, उन्होंने योग दिवस के प्रचार-प्रसार को ऑनलाइन माध्यमों से अधिकतम बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
परांजपे मंडप में होगा मुख्य आयोजन
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, 21 जून को सुबह 8:00 से 8:10 बजे तक लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर सहित इससे संबद्ध और संलग्न कॉलेजों में सूर्य नमस्कार के 11 चक्रों का सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में कुल 53,400 से अधिक प्रतिभागी—जिसमें शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, स्नातक व परास्नातक छात्र और पीएचडी शोधार्थी शामिल होंगे। मुख्य आयोजन विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक परांजपे मंडप में होगा, जबकि समानांतर आयोजन अन्य कॉलेजों और संस्थानों में होंगे।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस तैयारी बैठक में प्रोफेसर मनुका खन्ना (प्रो-वाइस चांसलर), प्रो. गीतांजलि मिश्रा (डीन अकादमिक्स), प्रो. एम. एम. वर्मा (डीन रिसर्च), प्रो. आर. के. सिंह (निदेशक, सेकंड कैंपस), डॉ. अमरेंद्र कुमार (एनएसएस समन्वयक), रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व संकाय सदस्य उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह आयोजन योग के प्रति जनजागरूकता और स्वास्थ्य के महत्व को समाज तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।