/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/rahimabad-2025-06-19-18-45-22.jpg)
प्रेमी को हत्या के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के रहीमाबाद थानाक्षेत्र में एक दिल को झकझोर देने वाली प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया। बचपन से एक दूजे के लिए जान छिड़कने वाले शादी होने के बाद भी अपने प्रेम को खत्म नहीं होेने दिया लेकिन दो दिन पहले प्रेमिका के पति और बेटे ने उनके प्रेमी की धारदार हथियान से हत्या कर दी थी। प्रेमिका यह सदमा सहन नहीं कर पायी गुरुवार को प्रेमी के घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं यह मामला एक बार फिर चर्चा का विषय बना गया है।
शादी के बाद भी दोनों का प्यार नहीं हुआ कम
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हामिदखेड़ा मवईकला गांव निवासी कार चालक संजय की शादी 12 साल पहले ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बरौरा गांव निवासी रानी से हुई थी, लेकिन वह अपने बचपन की शादीशुदा प्रेमिका मीरा के संपर्क में था। जिसके चलते रानी अपने तीन बेटों अजीत, अनुराग और अतुल-के साथ मायके चली गई थी। वहीं, तीन साल मीरा की पति सुनील से अनबन हो गई थी। जिसके बाद वह पति और बेटे दिव्याश को छोड़कर प्रेमी संजय के साथ उसके घर पर रहने लगी थी। उसके बाद से सुनील प्रेमी की हत्या करने की रजिश रचने लगा था।
दो दिन पहले महिला के प्रेमी की धारदार हथियार से कर दी गई थी हत्या
रविवार की रात सुनील बेटे दिव्यांश को लेकर प्रेमी के घर पहुंचा और उसके घर का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज देने लगा। मां रामदुलारी ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही बाहर खड़े हत्यारोपी पिता-पुत्र ने उनका गला दबोच लिया। मां की चीख सुनकर प्रेमी संजय बाहर आया, तभी आरोपितों ने मां रामदुलारी के सामने ही बेटे संजय पर बांके से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। मां हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांगती रही, लेकिन हमलावरों ने संजय के सिर, कमर और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। आखिरकार जान बचाने के लिए संजय नहर में कूदा, लेकिन वहां भी बदमाशों ने उसे नहीं बख्शा और उसकी हत्या कर दी। प्रेमी की हत्या के बाद उसके घर में रह रही प्रेमिका मीरा ने भी गुरुवार को दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के पास से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
घर में मौजूद लोगों ने मीरा को फंदे से लटकता पाया तब वह शोर-मचाते हुए बाहर निकले। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीरा को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में प्रेमी संजय की हत्या के बाद प्रेमिका मीरा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। मृतका के पास किसी भी तरह का सुसाइट नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे : किनारे बने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से मिलेगा लोगों को रोजगार
यह भी पढ़ें: UP News: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृहद पौधरोपण कराएगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें: UP News: अमेठी में महिला SDM पर हमला, अतिक्रमण हटाने गईं थीं
यह भी पढ़ें:महंगा पड़ा डीएम से पंगा, शासन ने किया कानपुर के CMO को सस्पेंड