/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/congress-party-2025-06-19-18-57-36.jpeg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए ‘मंडल इकाई’ की शुरुआत की है। पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत बनाई गई इस नई संरचना को हाल ही में अहमदाबाद अधिवेशन में सर्वसम्मति से मंजूरी मिली थी। इसका उद्देश्य ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर के बीच समन्वय को मजबूत करना और प्रदेश स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना है।
संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद
लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और यूपी के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा की मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन को ब्लॉक और पंचायत स्तर पर मजबूती मिलेगी। इस प्रक्रिया की निगरानी पार्टी नेतृत्व कर रहा है और जमीनी स्तर पर इसे लागू करने के लिए समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। इस बैठक में लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और रायबरेली के संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगे की रणनीति तय करने पर फोकस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक ने जानकारी दी कि विचार-विमर्श का मुख्य फोकस संगठन की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण और आगे की रणनीति तय करने पर था। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी धीरज गुर्जर सहित ज़िलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, समन्वयक और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। अजय राय ने विश्वास जताया कि मंडल इकाइयों की स्थापना से संगठन में नई जान आएगी। इससे युवाओं और नए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। यह पहल 2026 के पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद अहम है।
जनता से सीधे संवाद
समीक्षा के दौरान नेताओं ने हर जिले की स्थानीय समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अब जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी और मुद्दा आधारित राजनीति के जरिए जनता से सीधे संवाद स्थापित करेगी। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, राज्य महासचिव अनिल यादव, संजय दीक्षित, क्षेत्रीय समन्वयक समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म
यह भी पढ़ें :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी
यह भी पढ़ें :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप