/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/murder-case-2025-11-24-15-51-34.jpg)
छात्रा का हत्यारोपी गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना मोहनलालगंज और सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम ने एक जघन्य हत्या के आरोपी को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त थर्माकोल कटर चाकू और 01 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। बता दें कि रविवार को पूनम, निवासी ग्राम धर्मावतखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पुत्री प्रियांशी रावत (B.Sc प्रथम सेमेस्टर की छात्रा) की हत्या कर दी गई है।
दो साल पहले से दोनों के विवाह की चल रही थी बात
पुलिस ने बताया कि लगभग दो साल पहले प्रियांशी और आलोक रावत, पुत्र सतीश कुमार, निवासी ग्राम लोना-पुर, थाना B.B.D., लखनऊ के बीच विवाह की बात चल रही थी। लेकिन प्रार्थिनी को जब आलोक की नशे की लत के बारे में पता चला तो उन्होंने विवाह करने से मना कर दिया। रविवार को प्रियांशी घर पर नहीं थीं। इसी दौरान लगभग 11:30 से 12:00 बजे के बीच, अभियुक्त आलोक रावत घर में जबरन घुस गया और थर्माकोल कटर चाकू से प्रियांशी का गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मोहनलालगंज में 23 नवंबर को प्रियांशी रावत की हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी आलोक को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त थर्माकोल कटर चाकू और घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद की। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। pic.twitter.com/Z595LjY09b
— shishir patel (@shishir16958231) November 24, 2025
अभियुक्त की गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने जघन्य घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत 3 पुलिस टीमों का गठन किया, जिसमें सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी को भी लगाया गया। टीम ने 50 से अधिक CCTV कैमरों, मैनुअल और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। अभियुक्त की गतिविधियों और संभावित भागने के मार्गों का अध्ययन करने के बाद आलोक रावत को दुलारमऊ किसान पथ अंडर पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान, अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त थर्माकोल कटर चाकू बरामद किया गया, जिस पर खून के धब्बे मौजूद थे। साथ ही, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल नं0 UP 32 HU 9748 भी बरामद हुई।
यह भी पढ़े : लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)