/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/lucknow-protest-2025-09-21-07-55-40.jpg)
पुलिस महिलाओं को बस में भरकर ले जाती हुई।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कानपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के अवसर पर लगाए गए आई लव मोहम्मद फ्लैक्स पर दर्ज एफआईआर का विरोध अब राजधानी तक पहुंच गया है। शनिवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना के नेतृत्व में कई महिलाएं अचानक विधानभवन गेट नंबर-4 पर जुट गईं और नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की व तीखी नोकझोंक
प्रदर्शनकारियों के हाथों में आई लव मोहम्मद लिखी तख्तियां थीं और वे एफआईआर वापस लेने की मांग कर रही थीं। इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की व तीखी नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर बसों से इको गार्डेन पहुंचा दिया, जहां बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
आई लव मोहम्मद लिखना आखिर कब से अपराध हो गया?
सुमैया राना ने आरोप लगाया कि कानपुर के बर्रा में सिर्फ आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगाने पर मुस्लिम युवाओं पर मुकदमा दर्ज करना न सिर्फ अन्यायपूर्ण बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने सवाल उठाया कि आई लव मोहम्मद लिखना आखिर कब से अपराध हो गया? उन्होंने सरकार पर मुस्लिम समाज को फर्जी मुकदमों से डराने का आरोप लगाया और दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन में मेहनाज, शबनम, रेशमा, नसरीन इंतेखाब, अफसर जहां, पायल किन्नर, लता जायसवाल और विजय लक्ष्मी समेत कई महिलाएं शामिल रहीं।