Advertisment

Crime News : बड़ा मंगल पर खोया मोबाइल मिला तो खुशियों का नहीं रहा ठिकाना

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन की सर्विलांस टीम ने 60 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। यह मोबाइल लखनऊ व अन्य जिलों से बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

वास्तविक मालिक को सौंपा गया खोया मोबाइल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन के सर्विलांस सेल कार्यालय को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अथक प्रयास कर 60 गुमशुदा मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए है।

60 मोबाइल की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये

बरामद मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ के दिशा-निर्देशन में की गई, जिसके तहत नागरिकों द्वारा विभिन्न थानों में मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लेकर जांच की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हुआ अभियान

इस सराहनीय कार्यवाही को पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। वहीं, क्राइम/सर्विलांस टीम प्रभारी उ.नि. विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने लखनऊ सहित अन्य जनपदों से गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।

मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को

 पुलिस उपायुक्त उत्तरी द्वारा सभी बरामद मोबाइल फोन उनके असली स्वामियों को सौंपे गए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर नागरिकों ने पुलिस उपायुक्त उत्तरी व क्राइम/सर्विलांस टीम की खुले दिल से प्रशंसा की और आभार जताया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: क्रिकेट का क्रेज या फिर लूट?, IPL मैच के दिन आसमान छूते टिकट के दाम, कालाबाजारी की गूंज

यह भी पढ़ें : अब लखनऊ जंक्शन नहीं गोमतीनगर तक ही चलेगी Intercity Express, बदला ट्रेन का रूट

यह भी पढ़ें : UP News : अखिलेश बोले, भाजपा राज में उत्तर प्रदेश, अपराध प्रदेश बन गया है

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment