Advertisment

Crime News:शराब पार्टी के चक्कर में राहुल की चली गई जान, साले ने साथियों के साथ उतारा मौत के घाट, लव मैरिज शादी करने से था नाराज

थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर हत्या करने वाले दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अदद वाहन (ई-रिक्शा एवं मोटरसाइकिल ) और एक ई-रिक्शा मैट (खूना/लूदा) बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

युवक के हत्यारोपी गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देश पर थाना कृष्णानगर व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का शव भी बरामद कर लिया है। अभी म़ृतक का साला और उसका एक साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। 

चार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली बात 

अभियुक्त सूरज रावत उर्फ बऊवा ने पूछताछ में बताया कि जून को मेरे मित्र सूरज गुप्ता द्वारा शराब की पार्टी करने को लेकर राहुल साहू को उसके घर से अपने ई-रिक्शा रामदासखेडा फाटक के पूर्व सरकारी स्कूल के पास ले गया। जहां पर सभी ने साथ मिलकर शराब पार्टी की। राहुल को खूब शराब पिलाने के बाद फिर लकड़ी के फंटा से सिर पर मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पिपरसण्ड के जंगल में पूर्व में खुदी सरकारी नाली में डालकर मिट्टी से ढक गया। उन्होंने बताया कि राहुल का साला गुलसन पहले से ही अपने जीता से नाराज था। क्योंकि उसकी बहन से लव मैरिज शादी की थी। 

आठ जून की रात्रि अचानक घर से गायब हो गया था राहुल 

8 जून को राहुल साहू के देर रात्रि घर न आने पर अगले दिन उनकी की मां सविता साहू ने गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच प्रचलित ही थी कि राहुल की मां द्वारा 11 जून को पुनः एक प्रार्थना पत्र देकर तहरीर दिया गया कि मुझे आंशका है कि मेरे पुत्र को सुरज गुप्ता, गुलशन, लवकुश यादव, सुरज रावत उर्फ बऊआ द्वारा कोई घटना कर दी गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी गुमशुदा राहुल साहू की बरामदगी के लिए 4 टीमें गठित की गयीं थी, उच्चाधिकारियों के अनुमति के क्रम में अभियुक्तों की निशांदेही पर मृतक राहुल साहू का शव पिपरसण्ड के जंगल में पूर्व से खुदी सरकारी नाली से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता/व्यवसाय

-सूरज गुप्ता पुत्र अनन्त राम गुप्ता निवासी- केसरी खेड़ा न्यू केशव विहार थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष । व्यवसाय-ई-रिक्शा चालक ।

Advertisment

-सूरज रावत पुत्र सुशील कुमार उर्फ कुन्दन रावत निवासी अलीनगर सुनहरा कृष्णानगर लखनऊ उम्र 20 वर्ष । व्यवसाय-लेबर कार्य

-2 वांछित अभियुक्त (गुलसन साहू व लवकुश यादव) की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

इनके कब्जे से बरामदगी विवरण

- घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा नं0- उप32एक्सएन2623,

- घटना में एक मो०सा० नं0- उप 32 डीवी 1363 (स्पलेण्डर)

-एक ई-रिक्शा मैट (खूना लूदा) बरामद।

- एक अदद रियल मी कम्पनी मो० बरामद।

-घटना में प्रयुक्त एक अदद वास्ता (लकडी का फंटा) बरामद

यह भी पढ़े : Crime News: विभिन्न ब्राण्डेड कम्पनियों के नाम से नकली सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:बैंक लूट के मुकदमे में 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहा 25,000 रुपये का इनामिया विनोद मिश्रा गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News:पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, सरकारी पिस्टल और लाखों का सामान बरामद

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment