Advertisment

Crime News:बैंक लूट के मुकदमे में 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहा 25,000 रुपये का इनामिया विनोद मिश्रा गिरफ्तार

राजधानी की गोसाईगंज थाना पुलिस ने लूट के एक पुराने मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

author-image
Shishir Patel
photo

बैंक लूट का आरोपी गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा लूट की घटना में 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहे वांछित इनामिया अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह 25 हजार का इनामी है, इसके ऊपर वर्ष 2014 में यूनियन बैंक, अमेठी शाखा में लूट की वारदात में शामिल होने का आरोप है, तभी से यह लगातार फरार चल रहा था। 

बैंक लूट कांड में दो आरोपी पहले जा चुके हैं जेल 

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 20 जून 2014 को सत्येन्द्र वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी ग्राम बल्दीखेड़ा मजरा रतियामऊ थाना गोसाईगंज द्वारा थाना स्थानीय पर अपने साथ हुई यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा अमेठी गोसाईगंज में लूट की घटना से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त तेजनरायण उर्फ ननटुरी पुत्र पूर्णमासी निवासी परेवा थाना लोनीकटरा बाराबंकी, रामविलास पुत्र रामखेलावन निवासी तेजवापुर थाना लोनी कटरा बाराबंकी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था किन्तु अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा पुत्र राजमणि मिश्रा निवासी नेवादा मजरा नरेन्द्रपुर पट्टी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।

वारदात के बाद से अपने घर से गायब रहा अभिुयक्त विनोद 

अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट (एनबीडब्ल्यू) प्राप्त कर गिरफ्तारी का काफी प्रयास किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के क्रम में (कुर्की) की कार्रवाई भी की गयी, किन्तु अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा लगातार फरार चलता रहा।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी। अभियुक्त अपने वर्णित पते पर पिछले 11 वर्षों से नहीं रह रहा था, हाल में ही अभियुक्त के जनपद लखनऊ में तेलीबाग क्षेत्र में रहने की सूचना थाना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके उपरान्त थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा अभियुक्त की लगातार तलाश की जा रही थी जिसे गुरुवार को थाना क्षेत्र पीजीआई से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : Crime News:पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, सरकारी पिस्टल और लाखों का सामान बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य

यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे

यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment