Advertisment

Crime News:पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, सरकारी पिस्टल और लाखों का सामान बरामद

सिपाही के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर पारा पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही इसके कब्जे से सरकारी पिस्टल और लाखों का सामान भी बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
photo

पुलिस मुठभेड़ में घायल चोर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पारा के बीबी खेड़ा रेलवे लाइन के पास हुई, जहां पुलिस ने चोरी के आरोपी करन वर्मा को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। करन के पास से चोरी की गई सरकारी पिस्टल, लाखों की नगदी और अवैध असलहा बरामद हुआ है।

11 जून को एक सिपाही के घर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम 

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जून को थाना क्षेत्र पारा के चार मंजिला बिल्डिंग के कॉलोनी में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही रहता है । जिनके मकान से एक व्यक्ति के द्वारा सोने की कुछ ज्वैलरी एवं उसकी एक सरकारी ग्लॉक पिस्टल चोरी कर ली गई थी इसके संबंध में थाना पारा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत था। सीसीटीवी कैमरे व अन्य जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त चोरी की घटना को करन वर्मा पुत्र स्व.रमेश वर्मा मूल निवासी मातन टोला थाना गोसाईगंज लखनऊ जिसका वर्तमान पता काशीराम कॉलोनी का नाम प्रकाश में आया था जिसकी तलाश डीसीपी पश्चिमी के द्वारा गठित टीम द्वारा की जा रही थी।

पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी फायरिंग 

जिसके तलाश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि करीब 10:15 बजे यह व्यक्ति थाना क्षेत्र पारा के बीबी खेड़ा ग्राम स्थित रेलवे लाइन है वहां दिखाई पड़ा है इस सूचना पर तत्काल थाना पारा की पुलिस टीम तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर चेकिंग शुरू की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ में फायर किया मुठभेड़ में उक्त संदिग्ध घायल होकर पकड़ा गया जिसकी पहचान करन वर्मा उपरोक्त के रूप में हुयी तथा जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त के कब्जे से लाखों का सामान बरामद 

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई सरकारी पिस्टल मय मैग्जीन (08 कारतूस), कमन्डेसन डिस्क सिल्वर व ज्वेलरी बेचने से प्राप्त 90,000/- रुपए एवं 01 अवैध 315 बोर तमंचा मय 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस एवं 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।अभियुक्त करन उपरोक्त पर लखनऊ के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें पंजीकृत है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य

यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे

यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान : रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लखनऊ CJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment