/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/crime-branch-2025-09-01-22-46-08.jpg)
फिरौती मांगने की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते डीसीपी दक्षिणी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में एमसीसी (SCC) हॉस्पिटल के मालिक और डॉक्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में रेलवे विभाग में कार्यरत दो शातिर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 26 अगस्त की रात एक ई-रिक्शा चालक अस्पताल के गार्ड को एक गुमनाम पत्र थमाकर चला गया। पत्र में डॉक्टर देवेश रजानी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की हुई पहचान
क्राइम टीम, सर्विलांस सेल दक्षिणी और थाना कृष्णानगर की संयुक्त कार्रवाई में करीब 300 सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों की पहचान की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम उमेश कुमार मौर्या (निवासी बरहा रेलवे कॉलोनी, मूल निवासी हरदोई) और सुजीत कुमार लोधी (निवासी बड़ा बरहा, आलमबाग) बताए गए हैं। दोनों रेलवे वर्कशॉप आलमबाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं।पूछताछ में उमेश कुमार ने खुलासा किया कि अस्पताल में इलाज को लेकर उसका विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने बदला लेने की नीयत से धमकी भरा पत्र लिखा। अभियुक्त पर पहले से ही हत्या समेत गंभीर अपराध दर्ज हैं।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 से पुरस्कृत किया है।