Advertisment

Crime News :रेलवे कर्मचारी की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

लखनऊ के बंथरा इलाके में रेलवे कर्मचारी सिद्धी प्रसाद की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने अपने प्रेमी व मृतक के भांजे आकाश वर्मा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

रेलवे कर्मचारी की हत्या का खुलासा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में हुए रेलवे कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी, जो मृतक का भांजा है, के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

24 मई को रेलवे कर्मचारी की गई थी हत्या 

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के निर्देशन में बंथरा थाना और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने घटना की गहन जांच कर 24 मई को हुई हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मृतक की पत्नी मंजू देवी (38 वर्ष) और उसके प्रेमी आकाश वर्मा उर्फ लकी (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को दरियापुर नगवा नाला क्षेत्र से दबोचा गया।

जांच के दौरान पुलिस को पत्नी पर हुआ संदेह, कड़ाई की तो उगल दिया सारा राज 

मंजू देवी ने 25 मई को अपने पति सिद्धी प्रसाद के लापता होने की सूचना दी थी। बाद में उनका शव घर के पीछे स्थित तालाब के गड्ढे में मिला, सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें मंजू देवी और आकाश ने अपना जुर्म कबूल किया। पूछताछ में सामने आया कि मंजू देवी अपने पति के नशे की लत और हिंसक व्यवहार से परेशान थी। इसी बीच उसका प्रेम संबंध अपने ही भांजे आकाश वर्मा से बन गया। 

गला दबाकर हत्या करने के बाद शव तालाब में फेंका

Advertisment

दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और आकाश के सहयोगी संजय कश्यप को सुपारी दी।वारदात के दिन दोनों ने मिलकर सिद्धी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। लोहे की पाइप से सिर पर वार कर यह सुनिश्चित किया गया कि वह बच न सके।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक लोहे की पाइप और रस्सी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : Crime News: चलती कार में भड़की आग, ड्राइवर ने समय रहते बचाई जान

यह भी पढ़ें: UP News: इलेक्ट्रिक बसों में तब्दील होंगी डीजल बसें, ट्रायल की तैयारी में योगी सरकार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी को 50% करने की मांग की है : अरविंद पनगढ़िया

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment