Advertisment

UP News: इलेक्ट्रिक बसों में तब्दील होंगी डीजल बसें, ट्रायल की तैयारी में योगी सरकार

प्रदूषण मुक्त परिवहन की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम। कानपुर वर्कशॉप में दो बसों को इलेक्ट्रिक में बदला गया। नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने से अतिरिक्त व्यय की होगी बचत। 5000 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ने की योजना पर जुटा परिवहन विभाग।

author-image
Vivek Srivastav
 प्रदेश में प्रदूषण मुक्त परिवहन

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम पुरानी डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कानपुर की राम मनोहर लोहिया वर्कशाप में दो डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में बदला जा चुका है। इन बसों को झांसी-ललितपुर रूट पर ट्रायल के लिए चलाया जाएगा।

रिट्रोफिटमेंट तकनीक से परिवर्तित होंगी बसें, अतिरिक्त खर्च भी बचेगा

बता दें कि पुरानी डीजल बसों को परिवहन निगम की गाइडलाइन के अनुसार 10 वर्ष या 11 लाख किमी की दूरी तय करने पर बस बेडे़ से हटाया जाना अनिवार्य है। बड़ी संख्या में परिवहन निगम की बसों का प्रतिवर्ष नीलामी होती है। उन्होंने बताया कि डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में परिवर्तित करने से विभाग को बसों की खरीदारी पर अतिरिक्त व्यय नहीं करना होगा। इस रिट्रोफिटमेंट तकनीक से बसों को बदलने का खर्च कल्याणी पावर ट्रेन और जीरो 21 जैसी कंपनियां उठा रही हैं, जबकि बस की बॉडी का निर्माण परिवहन निगम करेगा। इससे नई बसें खरीदने का अतिरिक्त खर्च बचेगा।

विभाग अपने बेड़े में 5000 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ने की बना रहा योजना

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) की पहल से प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिल रहा है। यह तकनीक प्रदूषण कम करेगी और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएगी। परिवहन निगम 5000 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ने की योजना पर भी काम कर रहा है। हाल ही में महाकुंभ के लिए 220 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी गई हैं, जिनमें 20 एसी डबल-डेकर बसें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ...Because every child is special: योगी सरकार ने विशिष्ट जरूरतों वाले बच्चों के लिए शुरू किया पोस्टर अभियान

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

यह भी पढ़ें : Good News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला : अमिताभ ठाकुर का आरोप, वायरलेस सेट की खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला

CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment