/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/trafficjam-2025-06-30-15-22-26.jpg)
लखनऊ में झमाझम बारिश में फंसे लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसके बाद सड़कों पर हालात बेहद खराब हो गए। बारिश के बाद जलभराव और फिसलन ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। राजधानी के कई इलाकों में घंटों जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन स्थानों पर रेंग-रेंग की चलती रही ट्रैफिक
पुराने लखनऊ के केजीएमयू के पास, मेडिकल कॉलेज चौराहा, टीलेवाली मस्जिद, शहीद स्मारक और परिवहन कार्यालय के पास सड़कें वाहनों से पट गईं। ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता रहा। सबसे ज्यादा समस्या आलमबाग मेट्रो स्टेशन से लेकर सिंगार नगर और नहरिया चौराहा से कृष्णा नगर के बीच देखी गई, जहां एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। बारिश धीमी होने पर वाहन आगे बढ़े और एंबुलेंस निकल गई।
संकल्प वाटिका से निशातगंज तक भी जाम की स्थिति बनी रही
वहीं, महानगर, मनकामेश्वर मंदिर मार्ग, डालीगंज पुल, न्यू हैदराबाद रोड, संकल्प वाटिका से निशातगंज तक भी जाम की स्थिति दोपहर बाद बनी रही। निशातगंज पुल पर वाहनों की गति बेहद धीमी रही, और तैनात ट्रैफिक कर्मी भी भारी वाहनों की भीड़ और झमाझम बारिश के चलते बेबस नजर दिखे। बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, गड्ढे और अव्यवस्थित ट्रैफिक मिलकर स्थिति को और भी भयावह बना देते हैं।
थोड़ी देर की झमाझम बारिश से उफनाई नाले व नलियां
शहर में रूक-रूक हो रही बारिश से सड़क पर जगह जगह जल भराव हो गया। दोपहर बाद हुई थोड़ी देर झमाझम बारिश से तो नाले व नालियां उफना गई और पूरा गंदा पानी सड़कों के ऊपर से होकर बहने लगा। जगह-जगह सड़कों पर जल भराव होने से वाहन से आने व जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । शहर के लिए यह कोई नई समस्या नहीं है। जब भी बारिश होती है तो शहरियों को इन्हीं सब समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। साथ ही सड़क पर जलभराव होने से हादसा होने का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल