Advertisment

Crime News: रिकवरी एजेंट मर्डर मिस्ट्री सुलझी: रकम के विवाद में दोस्तों ने ही रचा खूनी खेल, दो गिरफ्तार

लखनऊ के गाज़ीपुर क्षेत्र में रिकवरी एजेंट शशी प्रकाश उपाध्याय की हत्या के मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने दो दोस्तों अखिलेश और प्रिंस उर्फ अरुण को गिरफ्तार किया है। पैसों के लेन-देन और सैलरी को लेकर हुए विवाद में दोनों ने मिलकर शशी की हत्या की थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

हत्या का खुलासा करते डीजीपी पूर्वी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गाजीपुर इलाके में रिकवरी एजेंट शशी प्रकाश उपाध्याय की रहस्यमय हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिन लोगों पर शशी को सबसे ज़्यादा भरोसा था, उन्हीं दोस्तों ने मामूली रकम को लेकर उसकी जिंदगी खत्म करने की साजिश रची थी।पूर्वी लखनऊ की क्राइम व सर्विलांस टीम ने रविवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

कैसे हुआ खुलासा?

19 नवंबर की रात शशी प्रकाश पर दो युवकों ने हमला कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देशन में इलाके में लगे सभी CCTV फुटेज खंगाले गए, जिनमें दो संदिग्ध बाइक सवार वारदात के बाद तेजी से भागते हुए दिखे।जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में हैं। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि पैसों के लेन-देन और सैलरी को लेकर विवाद बढ़ा और गुस्से में उन्होंने शशी की हत्या कर दी।

गिरफ्तार युवकों की पहचान

अखिलेश कुमार निवासी – साहू का बंगला, गोंडा, प्रिंस उर्फ अरुण यादव निवासी – भैसौड़ा गांव, आज़मगढ़ के रूप में हुई है।दोनों कभी शशी के मित्र थे और पार्ट टाइम उसके साथ काम भी करते थे। लेकिन चंद हजार रूपयों की तकरार ने दोस्ती को खूनी वारदात में बदल दिया।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया 

अंबेडकरनगर के असदपुर गांव का रहने वाला 25 वर्षीय शशी प्रकाश उपाध्याय लखनऊ के रघुराज नगर में किराए पर रहता था और एक निजी वित्त कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता था। परिवार को अंदेशा भी नहीं था कि दोस्त ही उसकी जान के दुश्मन बन जाएंगे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और मामले में अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी के डीजीपी ने मुख्यमंत्री योगी को लगाया पुलिस झंडा

यह भी पढ़ें: UP Politics: SIR पर अखिलेश के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार, सब कुछ सही से हो रहा

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में हो रहा महिलाओं का सशक्‍तीकरण, सामाज‍िक बदलाव से आर्थिक प्रगति तक

news Lucknow
Advertisment
Advertisment