/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/cm-y-2025-11-23-16-15-55.jpg)
सीएम योगी को पुलिस का झंडा लगाते डीजीपी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा, समर्पण की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक 'पुलिस झंडा दिवस' के अवसर पर रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पुलिस कलर (पुलिस झंडा) लगाया। मुख्यमंत्री आवास पर इस कार्यक्रम में एसटीएफ चीफ, एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश और सुवेंद्र के.आर. भगत भी उपस्थित रहे।
एसपी ने पुलिस जनों को पढ़ाया ईमानदारी व निष्ठा का पाठ
फर्रुखाबाद में पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। यह बात आज रविवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कही। पुलिस कप्तान आरती सिंह पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस झंडा फहराकर पुलिस अधिकारियों सिपाहियों को सम्बोधित कर रही थी।
जनता और पुलिस शासन रूपी गाड़ी के दो पहिये
रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ध्वज फहराकर एसपी ने कहा कि पुलिस को ईमानदार लोगों के साथ मित्रवत पेश आना चाहिए। जनता और पुलिस शासन रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। पुलिस ईमानदारी औऱ निष्पक्षता के साथ पीड़ित को न्याय दिलाये। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी संदेश को पढ़कर सुनाया गया व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधिक्षक थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)