Advertisment

यूपी के डीजीपी ने मुख्यमंत्री योगी को लगाया पुलिस झंडा

पुलिस झंडा दिवस पर लखनऊ में प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कलर प्रदान किया। इस दौरान एसटीएफ चीफ व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Shishir Patel
cm y

सीएम योगी को पुलिस का झंडा लगाते डीजीपी ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा, समर्पण की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक 'पुलिस झंडा दिवस' के अवसर पर रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पुलिस कलर (पुलिस झंडा) लगाया। मुख्यमंत्री आवास पर इस कार्यक्रम में एसटीएफ चीफ, एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश और सुवेंद्र के.आर. भगत भी उपस्थित रहे।

एसपी ने पुलिस जनों को पढ़ाया ईमानदारी व निष्ठा का पाठ

फर्रुखाबाद में पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। यह बात आज रविवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कही। पुलिस कप्तान आरती सिंह पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस झंडा फहराकर पुलिस अधिकारियों सिपाहियों को सम्बोधित कर रही थी।

जनता और पुलिस शासन रूपी गाड़ी के दो पहिये

रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ध्वज फहराकर एसपी ने कहा कि पुलिस को ईमानदार लोगों के साथ मित्रवत पेश आना चाहिए। जनता और पुलिस शासन रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। पुलिस ईमानदारी औऱ निष्पक्षता के साथ पीड़ित को न्याय दिलाये। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी संदेश को पढ़कर सुनाया गया व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधिक्षक थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: प्रतिबंधित पशु वध मामले में पुलिस मुठभेड़, आरोपी घायल गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी, मुख्य आरोपी फरार

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

news Lucknow
Advertisment
Advertisment