/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/kakori-accident-2025-11-03-08-41-27.jpg)
काकोरी में सड़क हादसा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा आउटर रिंग रोड के किसान पथ से करीब एक किलोमीटर आगे आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस रोड पर हुआ। उधर मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बाइक में टक्कर मारने के बाद फरार हो गया अज्ञात वाहन चालक
जानकारी के अनुसार, थाना काकोरी पुलिस को शाम लगभग 7 बजे सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल (नंबर UP 32 QC 8975) को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना काकोरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी
डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान श्याम पांडे (49 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जंगली पांडे, निवासी बड़ागांव, थाना काकोरी, लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटनास्थल पर परिजन भी मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और वाहन चालक की पहचान होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरोजनीनगर में सड़क हादसा, कार चालक की मौतLucknow News:सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 12.30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गंगानगर अमौसी के पास बिग बॉस्केट के निकट एक कार (नंबर यूपी 14 ईसी 2220) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी कर रही जांचप्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, कार हाईवे से अनौरा की ओर जा रही थी कि मोड़ पर अचानक नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान अभिनव (24), पुत्र शिव मोहन, निवासी अनौरा, थाना सरोजनीनगर के रूप में की। परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू मॉर्चरी भेज दिया गया। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। |
पारा में ठेला विवाद के दौरान महिला से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
![]()
पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे शनिवार देर रात ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि बीच-बचाव करने आई महिला को दुकानदार ने चप्पलों से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश गुप्ता उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाजानकारी के अनुसार, मायापुरम निवासी गंगादेवी के पति नन्हा मौर्या बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे फल का ठेला लगाते हैं। शनिवार रात नन्हा और एक अन्य ठेलेवाले के बीच कहासुनी हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचीं गंगादेवी पर आरोपी बाबा ने हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। |
यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/para-lucknow-2025-11-03-08-47-08.jpg)