Advertisment

Road accident:सड़क सुरक्षा पर सवाल, यूपी में हादसों से मौतें बढ़ीं, श्रावस्ती और प्रयागराज सबसे आगे

यूपी में सड़क हादसों पर नियंत्रण की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। जनवरी से अगस्त 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 14.2% और मौतों में 17.8% का इजाफा दर्ज हुआ है। श्रावस्ती, सोनभद्र जैसे छोटे जिलों में हादसों से मौतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

author-image
Shishir Patel
Uttar Pradesh road accidents

सड़क हादसा ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के तमाम सरकारी प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में इस साल जनवरी से अगस्त तक हुए सड़क हादसों में पिछले साल की तुलना में 14.2 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि मौतों का आंकड़ा 17.8 प्रतिशत अधिक हो गया है। यानी हादसे तो बढ़ ही रहे हैं, लेकिन उनमें मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा तेजीसे बढ़ रही है।

सीएम योगी के लक्ष्य पर पानी फेरने का काम कर रहे जिम्मेदार अधिकारी 

मार्च 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसों से होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य तय किया था। इसके लिए टॉप 20 जिलों को चिह्नित कर विशेष निगरानी और पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया गया था। लेकिन आठ महीने बीतने के बाद भी हालात सुधारने के बजाय और बिगड़ गए हैं। आने वाले महीनों में कोहरे के कारण हादसों के और बढ़ने का अंदेशा है। इसी को लेकर यातायात विभाग अभी से अलर्ट हो गया है। 

अगस्त में श्रावस्ती में 1700 प्रतिशत उछाल

सड़क हादसों में मौतों का सबसे खतरनाक इजाफा श्रावस्ती जिले में हुआ है, जहां अगस्त महीने में मौतों का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 1700 प्रतिशत अधिक रहा। सोनभद्र में यह वृद्धि 166.7प्रतिशत , पीलीभीत में 130.8 प्रतिशत , फतेहगढ़ में 108.3 प्रतिशत, रायबरेली में 105.6 प्रतिशत, गाजीपुर में 91.7 प्रतिशत , और भदोही में 71.4प्रतिशत रही। इस तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है। 

टॉप 20 जिलों में प्रयागराज सबसे ऊपर

शासन द्वारा चिन्हित टॉप 20 जिलों में प्रयागराज सबसे ऊपर है, जहां जनवरी से अगस्त तक 522 लोगों की मौत हुई और यह संख्या पिछले साल से 47.9प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा आगरा, हरदोई, अलीगढ़, मथुरा, लखनऊ, कानपुर नगर और उन्नाव भी इस सूची में शामिल हैं। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, कालेजों में ट्रैफिक के सिपाही जाकर जागरूक करने का काम कर है। 

Advertisment

सड़क हादसे के प्रमुख आंकड़े

प्रदेश स्तर पर: हादसों में 14.2 प्रतिशत बढ़ोतरी, मौतों में 17.8 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 15.4 प्रतिशत इजाफा।

टॉप 20 जिलों में: हादसों में 11.5 प्रतिशत, मौतों में 15.2 प्रतिशत और घायलों में 10.9 प्रतिशत इजाफा।

महोबा, भदोही, सोनभद्र और देवरिया जैसे छोटे जिलों में भी मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment